जेवर पुलिस ने हाईवे पर बढ रही अपराध की घटनाओं को देखते हुए उन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से रात को ढाबा व दुकाने समय से बंद करने के लिए ढाबा मालिको को कई बार बोला था लेकिन इन्होनें एक भी बार उनकी बात नही मानी कल जब जेवर पुलिस फिर से इन ढाबे वालों के पास पहुँची तो इन लोगों ने पुलिस से ही बदतमीज शुरू कर दी और मारपीट पर उतारू हो गये जिस पर जेवर पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर 2 अभियुक्तयो को मौके से पकड़ लिया व इनका एक साथी मोके से फरार हो गया। इनके खिलाफ मु०अ०स०185/17 धारा 332,353,504 IPC पंजीकृत कर मा०न्यायालय के समक्ष पेश किए गये।