Home Breaking News तीसरी आंख के कड़े पहरे और संगीनों के साये में होंगे डॉन के 7 फेरे
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

तीसरी आंख के कड़े पहरे और संगीनों के साये में होंगे डॉन के 7 फेरे

Share
Share

जिस बैंक्विट हॉल में गैंगस्टर काला जठेड़ी की शादी है वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रही है दिल्ली पुलिस

तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी की तारीख के सामने आते ही अब दिल्ली पुलिस ने बिंदापुर इलाके के बैंक्विट हॉल के आसपास और भीतर सुरक्षा का जायजा लेना शुरू कर दिया है… बैंक्विट हॉल के आसपास रहने वाले और शादी में आने वाले गेस्ट की सारी जानकारी इकट्ठा की जा रही है हालांकि बैंक्विट हॉल के बाहर और अंदर काफी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिन्हें चैक किया गया है ताकि सभी की फुटेज हासिल हो सके।। गैंगस्टर्स की शादी में कितने लोग शामिल होंगे ये कोर्ट के आदेश से तय हुआ है लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी शादी के मेहमानों से ज्यादा होगी। पुलिस को डर हूं कि कही विरोधी गैंग इस अवसर पर कोई गड़बड़ न कर दे। या फिर काला जठेड़ी ही पुलिस को चकमा देने की फिराक में न हो। लिहाजा पुलिस को आसपास के घरों और बैंक्विट हॉल के अंदर भी मौजूद रहना होगा। इसीलिए दिल्ली पुलिस के लोकल स्टाफ के साथ स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमें भी आसपास मौजूद रहेंगी…

सूत्रो के मुताबिक राजस्थान में गैंगस्टर आनंदपाल की तूती बोलती थी जिसके जाने के बाद उसकी खासमखास अनुराधा यानि मैडम मिंज ने उसके साम्राज्य को आगे बढ़ाया। तो क्या अब राजस्थान में भी काला जठेड़ी अपने साम्राज्य को बढ़ाएगा। वैसे तो गैंगस्टर्स के अपने अपने ग्रुप बंट चुके हैं कि कौन किसे सपोर्ट करेग। लेकिन जेल में बंद गैंगस्टर्स अपनी शादी के लिए अचानक कानूनी दांवपेंचों का सहारा भी लेने लगे हैं क्योंकि भविष्य में परिवार दिखाकर पैरोल मिलने में आसानी रहे। फिर परिवार दिखाकर सजा में नरमी मिल सके।

See also  पति ने पत्नी की हत्‍या के बाद क‍िया सुसाइड, वीडियो बनाकर रिश्तेदारों को भेजा, बताई ये वजह...

सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर आनंदपाल की खासमखास अनुराधा के साथ काला जठेड़ी की शादी पर कोर्ट ने मुहर लगा दी लेकिन एजेंसियों के लिए ये चौंकाने वाला फैसला है पुलिस सूत्रों का मानना है कि दिल्ली, हरियाणा के बाद अब राजस्थान भी काला का साम्राज्य बन जाएगा। वहीं तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या करने वाला योगेश टुंडा भी शादी करने जा रहा है काला जठेड़ी की देखा देखी टुंडा भी अपनी शादी के लिए कोर्ट से समय मांग चुका है अब तक ये साफ नही हो पाया कि योगेश टुंडा की शादी किसके साथ हो रही है लेकिन पुलिस की नजर उसकी शादी पर भी है।
दरअसल जेल की सलाखों के पीछे रहने वालों को माननीय न्यायालय के आदेश के बाद कई तरह की सुविधाएं मिलने की मुहिम शुरू हुई जिसमें कई जगह पर शादी शुदा कैदियों को मिलने वाली सुविधाएं कैदियों को भी चौंका रही है और ये मौका अब कोई छोड़ना नहीं चाहता है।

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...