Home Breaking News यूपी में होली पर बिना रुकावट 24 घंटे आएगी बिजली, योगी सरकार की बड़ी सौगात
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी में होली पर बिना रुकावट 24 घंटे आएगी बिजली, योगी सरकार की बड़ी सौगात

Share
Share

उत्तर प्रदेश में होली का त्योहार पर लोगों के लिए बिजली की निर्बाध व्यवस्था की जाएगी. रंगों के त्योहार होली पर उत्तर प्रदेश में बिजली नहीं कटेगी. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष गोयल ने बिजली की निर्बाध उपलब्धता कराने के लिए उत्तर प्रदेश में मौजूद सभी पांचों डिस्कॉम को कटौती मुक्त और ट्रिपिंग विहीन विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. आशीष गोयल ने अधिकारियों को निर्देश किया है कि उत्तर प्रदेश वासियों को होली के दिन 24 घंटे की निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराई जाए.

उत्तर प्रदेश में इसके पहले भी पड़े त्योहारों पर उत्तर प्रदेश वासियों को 24 घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के आदेश अधिकारियों द्वारा दिए जा चुके हैं. पिछले दिनों नवरात्र, दशहरा, दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों के साथ ही अयोध्या में हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर भी उत्तर प्रदेश वासियों को 24 घंटे निर्बाध बिजली की व्यवस्था दी गई थी. इस दौरान जिला स्तर से लेकर ग्रामीण स्तर तक यह व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप रंगों के त्योहार होली पर उत्तर प्रदेश वासियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों द्वारा निर्देश दिया गया है. यूपीपीसीएल के अध्यक्ष ने विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि और सबको लगातार बिजली प्राप्त हो इसके लिए भी सभी अधिकारी आवश्यक कदम उठाएं. डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों, मुख्य अभियंताओं सहित विद्युत निगम के अधिकारियों को इस बाबत निर्देशित किया गया है कि होली के बाद भी प्रदेश में पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

See also  माह सितम्बर को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाये जाने के लिए, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मुख्यमंत्री की वीडियो कान्फ्रेंसिंग में उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देशों
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...