Home Breaking News Sitapur: होली के दिन पुजारी की गला काटकर हत्या, मंदिर में खून से लथपथ मिला शव
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

Sitapur: होली के दिन पुजारी की गला काटकर हत्या, मंदिर में खून से लथपथ मिला शव

Share
Share

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में रंगों के त्योहार होली के दिनों में एक पुजारी की निर्मम हत्या से हड़कंप मच गया हैं. अज्ञात हमलवारों ने धारदार हथियार से गला रेतकर पुजारी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया हैं और मौके से फरार हो गये. सुबह जब ग्रामीण पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो बरामदे में खून और शव को देखकर मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पुजारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है. पुजारी की हत्या से गांव में हड़कंप मचा हुआ है.

आपकों बता दें घटना रामकोट थाना क्षेत्र की है. यहां मंदिर की देख रेख में लगे पुजारी की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, कस्बा रामकोट स्थित रामेश्वरम तीर्थ स्थित मंदिर पर संकुल मिश्रा उम्र 38 वर्ष वहीं रहकर पूजा पाठ करते थे. सोमवार की देर रात संकुल मिश्रा की अज्ञात हमलावरों ने पुजारी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये.

पूजा करने पहुंचे तो फैली थी हर तरफ खून

मंगलवार सुबह जब मंदिर पर लोग पूजा पाठ करने के लिए पहुंचे तो लोगों ने मंदिर के बरामदे में खून से लथपथ शव देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. होली के त्यौहार के बीच हुई पुजारी की हत्या से सनसनी फैल गई. कस्बावासी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँच गये वही ग्रामीण इस घटना से स्तब्ध भी है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र सहित भारी पुलिस फोर्स ने मौका-ए-वारदात का जायजा लिया है.

See also  Aaj Ka Panchang, 26 December 2023 : आज पूर्णिमा तिथि सत्य नारायण व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

हत्या की वजह नहीं आई है सामने

वही मौके पर पुलिस ने पुजारी के परिवार वालों से पूछताछ शुरू कर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक पुजारी की हत्या के पीछे की वजह साफ नही हो सकी है. पुलिस व फॉरेसिंक टीम ने मौके से अहम साक्ष्य संकलित कर जांच के लिए भेजा दिया है. पुजारी की हत्या के बाद परिवार वाले स्तब्ध हैं. एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि सर्विलांस और एफएसएल की टीम सहित अन्य टीमों को लगाकर जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. अभी तक हत्या की वजह साफ नही हो सकी है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...