Home अपराध भाजपा महिला जिलाध्यक्ष का रोते हुए VIDEO वायरल, बोलीं- अभद्रता हुई, कपड़े फाड़े गए
अपराधउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

भाजपा महिला जिलाध्यक्ष का रोते हुए VIDEO वायरल, बोलीं- अभद्रता हुई, कपड़े फाड़े गए

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मुरादाबाद की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां जिला अध्यक्ष आदेश चौधरी वीडियो में उनके साथ हुई मारपीट का आरोप जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष व उनके बेटे पर लगा रही हैं.

साथ ही साथ थाने में उनकी सुनवाई न करने का आरोप भी उन्होंने लगाया है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने महिला के खिलाफ ही जिला सहकारी बैंक से धोखाधड़ी करके पैसे निकालने की शिकायत पर थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का यह भी कहना है कि उसने महिला के शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

फेसबुक पर लाइव आकर किया वीडियो शेयर

भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आदेश चौधरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 4 दिन पुराना है. आदेश चौधरी ने अपने फ़ेसबुक एकाउंट पर लाइव आकर यह वीडियो अपलोड की है. इस वीडियो में महिला ने आरोप लगाया है कि उनका रास्ता रोककर विजयभान सिंह और उनके बेटे कपिल मलिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट किया है. उन्होंने कॉल करके पुलिस को बुलाया. जब उन्हें कोई मदद नहीं मिली तो वह थाने पर भी गई. थाने जाने पर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई.

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि उन्हें यह वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से मिला है. इसकी जानकारी होने के बाद उन्होंने जब जांच की तो पता चला कि महिला के खिलाफ धोखाधड़ी को लेकर थाना सिविल लाइंस पर तहरीर के आधार पर धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें जिला सहकारी बैंक से धोखाधड़ी करके पैसा निकालने का प्रयास का आरोप है लगाया गया है. एसपी सिटी ने कहा कि महिला की ओर से लगाए जा रहे आरोप की भी जांच की जा रही है.

See also  दूसरा जामताड़ा बनाता जा रहा नोएडा, फर्जी कॉल सेंटर के जरिए हो रही ठगी
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

लखनऊ से Pakistan पर निशाना! BrahMos Missile निर्माण का प्लांट तैयार, 11 मई को उद्घाटन

सबसे विध्वंस मानी जाने वाली सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का निर्माण...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच हाई अलर्ट पर ताजमहल की सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर है नजर

आगरा। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जिले में भी हाईअलर्ट जारी है। सार्वजनिक स्थानों पर...