Home Breaking News ज्यूडिशियल कस्टडी में कैसे हुई मुख्तार अंसारी की मौत? बाराबंकी की MP-MLA कोर्ट ने बांदा जेल के अधिकारी को किया तलब
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ज्यूडिशियल कस्टडी में कैसे हुई मुख्तार अंसारी की मौत? बाराबंकी की MP-MLA कोर्ट ने बांदा जेल के अधिकारी को किया तलब

Share
Share

जेल में रहते हुए माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत का मामला फिलहाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. अब कोर्ट ने जेल अधिकारी को तलब किया है जिसने मुख्तार की मौत की खबर दी थी. दरअसल मुख्तार के वकील ने यह जानने के लिए कि मुख्तार की मौत कैसे हुई कोर्ट में एक अपील दायर की थी. इस अपील पर मंगलवार को सुनवाई हुई है. सुनवाई के दौरान बाराबंकी कोर्ट ने जेल अधिकारी को यह बताने के लिए तलब किया है कि आखिर मुख्तार की मौत कैसे हुई?

जानकारी के मुताबिक मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन की अपील पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बांदा जेल के अधिकारी को कोर्ट में तलब किया है. वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि उन्होंने कोर्ट में जेल अधिकारियों को तलब करने की मांग की थी. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें बुलाया है. कोर्ट ने जेल अधिकारी को 6 अप्रैल को तलब किया है. इस सुनवाई के दौरान वह बताएंगे कि आखिर न्यायिक अभिरक्षा में मुख्तार की मौत की असली वजह क्या है?

शुक्रवार को दी थी अपील

बता दें कि मुख्तार की मौत के बाद उनके वकील ने पिछले शुक्रवार को गैंगस्टर मामले में पेशी के दौरान एमपी-एमएलए कोर्ट में जज कमलकांत श्रीवास्तव के सामने प्रार्थना पत्र दिया था. उन्होंने अपील में कहा था कि मुख्तार की मौत के पीछे की वजह जानने के लिए तुरंत ही बांदा जेल के सभी सीसीटीवी सुरक्षित रखे जाएं. इस दौरान उन्होंने यह अपील भी की थी कि जेल के अंदर आने-जाने वालों का ब्यौर भी सुरक्षित रखा जाए. इस अपील में एफआईआर दर्ज कराने की अपील भी की गई थी. हालांकि कोर्ट ने इस पर फैसला सुरक्षित रखते हुए 4 अप्रैल को अगली सुनवाई के लिए बुलाया है.

See also  Honeytrap: लड़की के वीडियो कॉल में फंसे रिटायर्ड कर्नल साहब, ठगे 2.30 लाख और मांगा आईफोन

क्या है मामला

बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की जेल में ही कार्डिएक अरेस्ट के चलते मौत हो गई है. जेल प्रशासन ने इस बात की सूचना दी थी. जेल प्रशासन के मुताबिक मुख्तार अंसारी को जेल के बैरक के अंदर 28 मार्च को अचानक सीने में दर्द हुआ. इस दौरान उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. यहां इलाज के दौरान मुख्तार की मौत हो गई थी. वहीं परिजनों ने मुख्तार की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

हे भगवान! बेजुबान को पहले रस्सी से ऑटो में बांधा, फिर घसीटते हुए ले गया, वीडियो हो रही वायरल

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ऑटो से कुत्ते को रस्सी से बांधकर...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में भांजे से नाराज मामा ने उठाया ऐसा कदम, पुलिस लेकर पहुंची अस्पताल

 नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां...