Home Breaking News परिचित को रकम देना पीड़ित को पड़ा भारी, पैसे वापस मांगने पर मिली जान की धमकी
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

परिचित को रकम देना पीड़ित को पड़ा भारी, पैसे वापस मांगने पर मिली जान की धमकी

Share
Share

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र में फर्नीचर कारोबारी से 40 लाख रुपये उधार लेकर हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस आयुक्त के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

फ्लैट बनाने के लिए मांगे थे उधार रुपये

दिल्ली सरोजनी नगर के गांव पिलंजी के सुरजीत कुमार ने दर्ज कराई एफआइआर में बताया कि वर्ष 2000 से गांव मोरना में टेंट एवं फर्नीचर का कार्य कर रहे हैं। सेक्टर-61 स्थित मानसरोवर अपार्टमेंट के परिचित हरवीर यादव ने वर्ष 2013 में गांव सर्फाबाद में जमीन खरीदकर फ्लैट बनाने शुरू किए। उस दौरान हरवीर यादव ने फ्लैट बनाने के लिए रुपये उधार मांगे।

शिकायतकर्ता का दावा है कि उन्होंने विश्वास होने के चलते वर्ष 2014 में 40 लाख रुपये उधार दे दिए। कुछ समय बीतने के बाद जब रुपये वापस मांगे तो बहाना बनाकर टरका दिया।

हरवीर यादव ने एक फ्लैट खरीदने का प्रस्ताव रखा। शिकायतकर्ता ने विश्वास करते हुए वर्ष 2021 में एक फ्लैट 18 लाख रुपये में खरीद लिया। जिसकी रजिस्ट्री हरवीर यादव ने की।

धोखाधड़ी से तैयार किए फर्जी दस्तावेज

आरोपित हरवीर यादव ने शेष 22 लाख रुपये देने के लिए आश्वासन दिया। आरोप है कि कुछ दिन बाद जांच के दौरान पता चला कि हरवीर यादव ने उस फ्लैट की रजिस्ट्री धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज तैयार कर दिल्ली कोंडली के यूसुफ को रजिस्ट्री कर दी।

पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की तो आरोपित ने 5-5 लाख रुपये के आठ चेक दिए। सभी चेक बैंक में बाउंस हो गए। इसके बाद रुपये मांगे तो आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस आयुक्त के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

See also  केएमपी और केजीपी पर लगा जाम, दरी बिछाकर सड़क पर बैठे हैं किसान, वाहनों की लगी कतार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...