Home Breaking News जयंत चौधरी बोले- वें कह रहे हैं कि मैं पलट गया, मैं पलटा नहीं बल्कि पटक रहा हूं”
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडाराजनीति

जयंत चौधरी बोले- वें कह रहे हैं कि मैं पलट गया, मैं पलटा नहीं बल्कि पटक रहा हूं”

Share
Share

ग्रेटर नोएडा के पास सिकन्द्राबाद क्षेत्र का भटोना गांव एक ऐतिहासिक गांव है। यह गांव नोएडा (गौतमबुद्धनगर) लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से लगे हुए भटोना गांव में बृहस्पतिवार को कुछ अलग ही नजारा था। नोएडा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा की भटोना में जनसभा थी। इस जनसभा में ग्रेटर नोएडा से लेकर बुलंदशहर तक के लोग शामिल थे। इसी जनसभा में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के मुखिया जयंत चौधरी अलग रंग में नजर आए।

चौधरी चरण सिंह का गांव है भटोना

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से लगे हुए सिकन्द्राबाद विधानसभा क्षेत्र का गांव भटोना पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह का पैतृक गांव है। अपने पूर्वजों के गांव भटोना में जयंत चौधरी नए रंग में नजर आए। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बिना जयंत चौधरी ने कहा कि “वें कह रहे हैं कि मैं पलट गया, मैं पलटा नहीं बल्कि पटक रहा हूं”। जयंत ने जोर देकर कहा कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। जीतने के बाद भाजपा चौधरी चरण सिंह के सपनों का भारत बनाने का काम करेगी। उन्होंने (सपा ने) कभी भी चौधरी चरण सिंह को उचित सम्मान नहीं दिया। जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चौधरी चरण सिंह को भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिया तब भी उन्होंने (अखिलेश यादव) ने इस फैसले का स्वागत नहीं किया। उन्होंने एक टवीट तक नहीं किया। अब जनता चुनाव में उनको पटकने वाली है। जयंत चौधरी ने कहा कि साईकिल (सपा का चुनाव-चिन्ह) तथा नल ( RLD का चुनाव चिन्ह) का ठीक मेल नहीं था। कमल तथा नल का सही मेल हुआ है। नल के जल से कमल और अधिक खिलेगा। नल के पानी से साइकिल तो फिसलकर गिर ही जाएगी।

See also  शिवपुरी में दो युवक गंगा में डूबे, पटना वाटर फॉल में भी एक पर्यटक डूबा

डा. महेश शर्मा की होगी बड़ी जीत

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बोलते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि नोएडा सीट पर NDA के हमारे प्रत्याशी डा. महेश शर्मा की सबसे बड़ी जीत होने वाली है। नोएडा हो, ग्रेटर नोएडा हो, दादरी , जेवर, सिकन्द्राबाद या खुर्जा हो डा. महेश शर्मा हर स्थान पर ऐतिहासिक वोट हासिल करके नोएडा सीट पर एक नया इतिहास बनाने वाले हैं। इस मौके पर हाल ही में RLD में शामिल हुए सांसद मलूक नागर तथा नोएडा सीट से भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा भी मौजूद थे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...