Home Breaking News सगाई में लाई मिठाई खाकर परिवार के 11 सदस्यों की हालत हुई खराब, सिरदर्द, उल्टी होने पर पहुंचे अस्पताल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सगाई में लाई मिठाई खाकर परिवार के 11 सदस्यों की हालत हुई खराब, सिरदर्द, उल्टी होने पर पहुंचे अस्पताल

Share
Share

उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में फूड और सेफ्टी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही लोगों को भारी पड़ गई. जैसे ही त्योहारों का मौसम आता है फूट सेफ्टी के अधिकारी चौकन्ने हो जाते हैं और दुकानों पर छापेमारी करने लगते हैं. लेकिन, जैसे ही त्योहारों का सीजन चला जाता है सब कुछ नोर्मल हो जाता है. लेकिन उनकी इस लापरवाही की कीमत अक्सर लोगों को चुकानी पड़ती है.

जब भी कोई पर्व आता है तो इस विभाग के कर्मचारी कई जगहों पर हल्की-फुल्की कार्यवाही कर कुछ मिठाइयों के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज देते हैं. इस कार्यवाही की खबर अखबार और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चर्चा बन जाती हैं और फिर सबकुछ सामान्य हो जाता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया यूपी के कासगंज से, जहां एक परिवार के मुखिया शमशुल कमर अपनी लड़की की शादी के कार्यक्रमों के लिए गंजडुंडवारा स्थित सहावर अड्डे की मुख्तार की दुकान से छैना और मावे की पांच किलो मिठाई खरीद कर ले गए थे.

मिठाई खाते ही बीमार पड़ गए लोग

उस मिठाई के खाने के बाद 11 लोगों की हालत बिगड गई. जिन्हें उपचार के लिए कस्बा गंजडुण्डवारा के पटियाली रोड स्थित साई हास्पिटल ले जाया गया. सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र केरारा गांव निवासी शमशुल कमर के यहां उनकी बेटी के लिए शादी पक्की करने ग्राम कनोई से लोग आए थे. उनकी आव भगत के लिए सुल्तान दोपहर में कस्बे के सहावर रोड के पास मुख्तार मिष्ठान भण्डार से मिठाई लेकर आए थे.

फूड पॉइजनिंग का शक

शादी पक्की होने के कार्यक्रम के बाद जैसे ही शाम 7 बजे मिष्ठान परोसा गया मिष्ठान खाते ही थोड़ी देर में सभी की हालत बिगड गई और इसका सेवन करने वाले 11 लोग उल्टी, सिरदर्द, दस्त की शिकायत से पीड़ित हो गये. इसमें चार बच्चे, चार पुरुष और तीन महिलाएं शामिल थीं. मामले में पीड़ित सुल्तान ने बताया कि शायद मिठाई दूषित थी. उसी के खाने के बाद सभी की हालत बिगड़ गई. सूचना पर कोतवाली पुलिस के क्षेत्राधिकारी वी के राना, नायब तहसीलदार मुकेश कुमार और लेखपाल बृजबिहारी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों का हालचाल जाना. प्राथमिक तौर पर मामला फूड पॉइजनिंग का लग रहा है. फिलहाल जांच जारी है.

See also  राफेल, अपाचे को शामिल कर आधुनिकीकरण की प्रक्रिया से वायुसेना और मजबूत होगी: राष्ट्रपति कोविंद
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...