Home Breaking News नोएडा: श्मशान में कुत्ते का कर रहे थे अंतिम संस्कार, पहुंच गए स्थानीय ग्रामीण और मच गया बवाल
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा: श्मशान में कुत्ते का कर रहे थे अंतिम संस्कार, पहुंच गए स्थानीय ग्रामीण और मच गया बवाल

Share
Share

 नोएडा। कोतवाली सेक्टर-113 क्षेत्र के गांव सर्फाबाद में अनोखा मामला सामने आया है। सोमवार सुबह पालतू मादा कुत्ते के शव को अंत्येष्टि स्थल पर जलाने पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुत्ते के शव को दफना दिया। साथ ही पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया।

पुलिस के अनुसार, सेक्टर-36 के मदन आइटी कंपनी में वर्क फ्राम होम करते हैं। उनके घर पर करीब तीन वर्षों से जर्मन शेफर्ड प्रजाति का मादा कुत्ता था। परिवार के लोगों ने उसका नाम इंदुमति रखा हुआ था। परिवार के लोग बेहद प्यार करते थे। कुत्ते की तबीयत पिछले कई दिन से खराब थी।

उसका उपचार चल रहा था। रविवार रात कुत्ते की मौत हो गई। परिवार में मातम पसर गया। मदन के स्वजन ने कुत्ते के अंतिम संस्कार करने पर विचार किया। मदन ने गूगल पर कुत्ते के अंतिम संस्कार के बारे में खोजना शुरू किया। इंटरनेट के जरिये एक कथित पंडित का नंबर पता चला।

पंडित ने आश्वासन दिया कि वह कुत्ते के शव का अंतिम संस्कार विधि विधान से कराएगा। इसके लिए उसने सात हजार रुपये मांगे। मदन सात हजार रुपये देने को तैयार हो गया। कथित पंडित ने मदन को सेक्टर-72 स्थित अंत्येष्टि स्थल पर बुलाया।

सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे मदन किया कार में कुत्ते के शव को लेकर पंडित द्वारा बताए स्थान पर पहुंचा। सात हजार रुपये लेने वाले पंडित ने लकड़ियों का इंतजाम पहले से कर रखा था। कुत्ते के शव को लकड़ियों पर रखा और उसे जलाने लगे। कुछ ही मिनटों बाद गांव सर्फाबाद के लोग अंत्येष्टि स्थल पहुंच गए।

See also  नोएडा में लोटस ग्रैंड्योर बैंक्वेट हॉल में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

इस बात से आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया तथा जलती हुई चिता से कुत्ते के शव को उतार कर नीचे रख दिया। कुछ लोगों ने युवक की पिटाई भी कर दी। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। युवक कुत्ते के अंतिम संस्कार को लेकर अड़ गया।

उसका कहना था कि कुत्ता उनके परिवार के सदस्य की तरह था और उसका अंतिम संस्कार वह विधि विधान के साथ करेगा, जबकि ग्रामीणों का का कहना है कि उनके पूर्वजों का अंतिम संस्कार गांव के इस अंत्येष्टि स्थल पर होता है।

किसी पशु या पक्षी का अंतिम संस्कार आज तक यहां पर नहीं हुआ है। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर प्रसारित हो रहा है। डीसीपी विद्या सागर मिश्र का कहना है कि कुत्ते के शव को दफना दिया गया है। युवक का शांतिभंग के आरोप में चालान कर दिया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...