Home Breaking News नोएडा में ई- रिक्शा की बैटरी फटी, बेटे की मौत, पिता घायल
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में ई- रिक्शा की बैटरी फटी, बेटे की मौत, पिता घायल

Share
Share

नोएडा। सेक्टर-27 स्थित अट्टा गांव में चार्जिंग के दौरान ई-रिक्शा की बैटरी से पिता-पुत्र गंभीर रूप से झुलस गए। उपचार के दौरान बेटे की मौत हो गई। जबकि पिता की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। उन्हें उपचार के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस का कहना है कि अट्टा गांव में रहने वाले मुन्नजीर अंसारी अपने पिता फारूक अंसारी के साथ शनिवार रात अपने ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज कर रहे थे। अचानक ई-रिक्शा की बैटरी फट गई।

इस घटना में पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को उपचार के लिए सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर डाक्टरों ने रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे मुन्नजीर अंसारी को मृत घोषित कर दिया। जबकि फारुक अंसारी की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। उन्हें उपचार के लिए दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतक मूलरूप से सीतामढ़ी बिहार के रहने वाले थे। वह सेक्टर 27 स्थित अट्टा गांव में किराये पर मकान लेकर रहते थे। विशेषज्ञों का कहना है कि ई-रिक्शा की बैटरी की फटने की कई वजहें हो सकती हैं। यह शायद पुरानी हो और अच्छे से मेंटेनेंस नहीं की गई हो।

ई-रिक्शा की बैटरी अधिक चार्जिंग की वजह से फट सकती है। इसके अलावा अगर ई-रिक्शा का चार्जिंग सिस्टम सही नहीं है, तो बैटरी को अधिक चार्ज हो जाती है, जिससे वह फट सकती है। बैटरी ना फटे इसके लिए जरूरी है कि पुरानी बैटरी को समय रहते बदल दे। बीच-बीच में सर्टिफाइड कंपनी और मैकेनिकल से जांच कराते रहें।

See also  मेरठ में मेडिकल स्टोर स्वामी ने गोली मारकर की आत्महत्या, यह बताया जा रहा है कारण
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...