Home Breaking News 82 करोड की जमीन को नोएडा प्राधिकरण ने कराया कब्जा मुक्त, चला बुलडोजर
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडानोएडा प्राधिकरणप्राधिकरण

82 करोड की जमीन को नोएडा प्राधिकरण ने कराया कब्जा मुक्त, चला बुलडोजर

Share
Share

नोएडा प्राधिकरण की टीम ने आज (सोमवार) पर्थला खंजरपुर तथा बसई गांव में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर करीब 12500 वर्ग मीटर जमीन अतिक्रमण से मुक्त कर ली है। इस जमीन की बाजारी कीमत तकरीबन 82 करोड रुपए आंकी गई है।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि पृथला खंजरपुर गांव के पास हिंडन नदी के करीब डूब क्षेत्र में माफियाओं ने 8000 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा करके मकान तथा भवन आदि निर्माण कर लिया था। प्राधिकरण की भूलेख विभाग की टीम तथा वर्कसससर्किल की टीम ने पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। इसके बाद नोएडा प्राधिकरण की टीम ने बसई गांव के खसरा संख्या-59,60,61 तथा 62 सेक्टर-68 में भूखंड संख्या 27ए जो पार्क के लिए नियोजित थी। उस पर भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा कर लिया था।

नोएडा प्रकरण की टीम ने यहां पर 4500 वर्र्गमीटर की जमीन पर हुए निर्माण तथा टीन शेड की चारदिवारी को ध्वस्त कर दिया तथा जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया। इस जमीन की बाजारी की कीमत तकरीबन 34 करोड रुपए बताई जा रही है। नोएडा प्राधिकरण की टीम ने मदरहुड अस्पताल सेक्टर- 48 के सामने किए जा रहे अवैध निर्माण को मौके पर जाकर रूकवाया तथा शटरिंग ध्वस्त की दी।

प्राधिकरण की वर्क सर्किल-3 के अधिकारियों ने थाने में अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाऊ एफआईआर दर्ज करवा दी है। प्राधिकरण द्वारा चलाए गए आज के अभियान से भू-माफियाओं तथा आक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

See also  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले, 50 हजार नई नौकरियां पैदा होंगी देश में 83 तेजस विमान की मैन्युफैक्चरिंग से
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...