Home Breaking News सुसाइड नहीं अमृता पाण्डेय की हुई थी हत्या, भोजपुरी एक्ट्रेस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

सुसाइड नहीं अमृता पाण्डेय की हुई थी हत्या, भोजपुरी एक्ट्रेस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा

Share
Share

भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडे की ठीक सात दिन पहले मौत हो गई थी. अमृता का शव फ्लैट में मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. मौत के बाद शुरू से ही आत्महत्या की बात कही जा रही थी. लेकिन दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अमृता ने सुसाइड नहीं किया था, बल्कि गला दबाकर उनकी हत्या की गई थी. वहीं एफएसएल की रिपोर्ट में आत्महत्या का दावा किया गया है. ऐसे में पुलिस के लिए यह गुत्थी और उलझती जा रही है.

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछे जाएंगे सवाल

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट की मानें तो अब पुलिस उन डाक्टरों से दोबारा बातचीत करना चाहती है जिन्होंने अमृता का पोस्टमार्टम किया था. चिट्ठी के जरिए डॉक्टरों से अलग-अलग सवाल पूछे जाएंगे, इस दौरान अगर फिर कोई नई जानकारी सामने आती है तो इसके आधार पर पुलिस जांच आगे बढ़ाएगी.

क्या बोले भागलपुर के एसएसपी?

वहीं इस मामले में भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार का कहना है कि एफएसएल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट दोनों सामने आ चुकी हैं. लेकिन दोनों रिपोर्ट में फर्क है. एक रिपोर्ट में आत्महत्या बताई गई है वहीं दूसरे में गला दबाकर हत्या करने की बात कही जा रही है. इस मामले के हर पहलू से जांच के लिए फॉरेंसिंक साइंस के एचओडी से पैनल बनाकर जांच के लिए आग्रह किया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

डिप्रेशन में थीं अमृता? 

बता दें कि अमृता पांडे के परिजनों का कहना है कि उनको ओसीडी जैसी बीमारी थी. इससे पहले भी मुंबई में वह दो बार आत्महत्या की कोशिश कर चुकी थीं. अमृता के पति का कहना था कि वह डिप्रेशन में थीं और उनका इलाज चल रहा था. वहीं फिल्मों की बात करें तो अमृता कई भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने खेसारीलाल यादव के साथ फिल्म दीवानापन में मुख्य भूमिका निभाई थी.

See also  लड़ाकू विमान राफेल को चीन की सीमा पर तैनात करने की तैयारी...
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...