11 मार्च को होगा
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का होली मिलन समारोह
भाकियू लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह की तैयारी पूर् जोर से शुरू कर दी हैं विश्वास गुर्जर ने बताया है कि 11 मार्च को फुनदन फार्म हाउस दनकौर पर भाकियू लोक शक्ति का होली मिलन समारोह में हर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकर्ता की टीम जिला गौतम बुद्ध नगर पहुंचेगी जिसमें पंजाब राजस्थान बिहार हरियाणा महाराष्ट्र गुजरात हिमाचल आदि और संपूर्ण रूप से उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी रहेंगे और मुख्य रुप से शेर सिंह राणा भी होली मिलन समारोह में शामिल होंगे