Home राजनीति मुठभेड़ में 3 बदमाशों को गोली लगी
राजनीति

मुठभेड़ में 3 बदमाशों को गोली लगी

Share
Share
ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक 3 इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें तीन बदमाशों को गोली लगी है जबकि दो बदमाशों को मौके से अरेस्ट कर लिया है। गिरफ्त में आए बदमाशों के कब्जे से 17 कुंटल कॉपर का तार और दो गाड़ियां के साथ तीन तमंचे भी बरामद कर लिए हैं वही पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ करने में पुलिस जुटी है।
 ग्रेटर नोएडा का इकोटेक 3 थाना इलाके उस समय गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा जब खैरपुर गोल चक्कर के पास आधे दर्जन से ज्यादा बदमाश डकैती डाले हुए माल को ठिकाने लगाने के लिए इकट्ठा हुए थे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इलाके की घेराबंदी की जिसके बाद बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ हो गई दरअसल इकोटेक 3 थाना इलाके में 3 दिन पहले इन्ही आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने एक कंपनी में दिनदहाड़े डकैती डाल कर 17 कुंटल कॉपर को लूट लिया था जिसकी बाजार में कीमत 15 लाख रुपये के लगभग बताई जा रही है। दिनदहाड़े डकैती के बाद पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई थी लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। बुधवार की शाम पुलिस को मुखबिर से सटीक सूचना मिली कि डकैती डालने वाले बदमाश माल को इलाके में छुपाए हुए हैं और उसे आज ठिकाने लगाने के लिए इकट्ठा होंगे जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और बदमाशों एवं पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें 3 बदमाशों को गोली लगी है जबकि दो बदमाश मौके से गिरफ्तार कर लिए गए इसके अलावा अंधेरे का फायदा उठाकर गिरोह के अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
 ग्रेटर नोएडा में एनकाउंटर के बाद भी बदमाश पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं जिले में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एसएसपी के आने के बाद भी अपराध पर काबू पाना पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। जिले में डकैती हत्या जैसी संगीन वारदात लगातार हो रही हैं जिसको रोकना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है हालांकि जिले में बदमाशों की कमर तोड़ने के लिए लगातार एनकाउंटर भी जारी है लेकिन जिस तरह से डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश आसानी से फरार हो गए ये पुलिस के लिए बड़ा सवाल है। मुठभेड़ में घायल हुए सभी बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है वही पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ जारी है पुलिस की माने तो यह सभी बदमाशों कंपनियों में डकैती डालने की वारदातों को अंजाम देते थे। गिरोह के ज्यादातर सदस्य दिल्ली-एनसीआर के जिले से जुड़े हुए हैं जिनकी क्राइम कुंडली खंगाली जा रही है पुलिस जल्द ही मौके से फरार हुए अन्य बदमाशों को भी पकड़ने का दावा कर रही है।
पुलिस के आलाधिकारिओं की माने तो तीन पहले गार्ड को बंधक बनाकर एक अंतरराज्यीय गिरोह ने भारी मात्रा में कॉपर तार चोरी किया था जिसको आज 8 से 10 बदमाश ठिकाने लगाने के लिए लोड कर रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें इकोटेक-3 के थाना प्रभारी व एक कॉन्स्टेबल की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली गई। जबावी फायरिंग में तीन बदमाश घायल हो गए। और दो को गिरफ्तार कर लिया। वाकी मौके से फरार हो गए। इनके पास से पुलिस ने 17 कुंतल कॉपर तार के साथ एक स्विफ्ट कार, एक पिकअप ट्रक, तीन तमंचे, व कुछ कारतूस बरामद किये हैं। वही पुलिस बदमाशों से पूंछतांछ कर रही है।

Cheap Website Design Companies

See also  हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिली यूपी के पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति को
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे…बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान

हरदोई: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हरदोई के माधौगंज पहुंचे, जहां उन्होंने अमर...

Breaking Newsउत्तराखंडराजनीतिराज्‍य

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने फूका केंद्र और राज्य सरकार का पुतला

देहरादून: कांग्रेस पार्टी ने बढ़ती महंगाई, डीजल पेट्रोल, घरेलू गैस सिलेंडर, बिजली की...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

वक्फ संशोधन बिल पास होते ही RLD नेता ने 200 समर्थकों के साथ दिया पार्टी से इस्तीफा

बिजनौर। राष्ट्रीय लोकदल रुहेलखंड क्षेत्र के उपाध्यक्ष शमशाद अंसारी ने अपने साथियों के...