नोएडा के सेक्टर-24 स्थित ईएसआई अस्पताल में मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मरीज गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही मौके पर 3 थानो की पुलिस पहुंच गई। लेकिन परिजनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उन्होंने मामले की जांच की मांग की। आला अधिकारियों ने मामले की जांच का आश्वासन देकर हंगामा शांत कराया।
नोएडा के ईएसआई अस्पताल में भारी पुलिस बल की तैनाती यहाँ एक मरीज की मौत के बाद उनके परिजनो के हंगामे के बाद की गई है। खोडा निवासी अर्जुन शर्मा की किडनी खराब उनका इलाज ईएसआई अस्पताल चल राका था। 12 तारीख को अचानक तबीयत ख़राब होने के कारण उन्हे अस्पताल लेकर आए। मरीज के परिजन का आरोप है, कि डॉक्टरों ने उनके पिता को भर्ती नहीं किया। फिर परिजनो एक प्रभावशाली व्यक्ति की सिफ़ारिश पर भर्ती कर लिया। लेकिन परिजनो के गिड्गिड़ने पर भी उनका डॉईलिसिस नहीं करवाया। यहा तक कोई डॉक्टर देखने नहीं आया और मेंटेंनेशन स्टाफ ही इलाज करता रहा। शाम को करीब 8 बजे अर्जुन शर्मा ने अस्पताल में इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया।
जिसके बाद गुस्साये परिजनों ने हँगामा शुरू कर दिया। उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। सूचना मिलते ही मौके पर तीन थानो की पुलिस पहुंच गई। लेकिन परिजनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। परिजनो का आरोप है पुलिस ने उनकी बात सुने बिना डॉक्टरों को सही ठहराते हुए उन्हे धमकाना शुरू कर दिया और उनकी विडियो बनाकर जेल भेजने की घमकी देने लगे । आला अधिकारियों ने मामले की जांच का आश्वासन देकर हंगामा शांत करा दिया।