Home Breaking News आप विधायक अमानतुल्लाह के घर पहुंची नोएडा पुलिस
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

आप विधायक अमानतुल्लाह के घर पहुंची नोएडा पुलिस

Share
Share

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-95 में पंप कर्मियों से मारपीट के मामले में नोएडा में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। शनिवार दोपहर नोएडा पुलिस दिल्ली में आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर नोटिस लेकर दबिश देने पहुंची। विधायक के घर का दरवाजा बंद मिला और नोटिस प्राप्त करने वाला कोई नहीं मिला। पुलिस नोटिस को चस्पा कर बैरंग लौट आई।

बता दें कि दिल्ली की ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके पुत्र समेत अन्य लोगों के खिलाफ सात मई को कोतवाली फेज-वन में मुकदमा दर्ज हुआ है।

कार में बैठे अन्य लड़कों ने मारपीट की

आरोप है कि सेक्टर-95 स्थित शहीद रामेंद्र प्रताप सिंह के फिलिंग स्टेशन पर मंगलवार सुबह विधायक का बेटा अनस अपनी कार लेकर पहुंचा। उसने लाइन में न लगकर बोला कि आगे वाली गाड़ी को आगे बढ़ाकर मेरे गाड़ी में पहले तेल भर दो। इस पर सेल्समैन ने कहा कि आप लाइन में हैं अभी आपकी गाड़ी में तेल भर जाएगा।

इसी दौरान अनस और उसकी कार में बैठे अन्य लड़कों ने मारपीट की। इसके बाद अमानतुल्लाह खान खुद पहुंचे और मैनेजर को धमकाया। इस घटना के वीडियो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गए।

जामिया मिल्लिया थाने में आमद दर्ज कराई

डीसीपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि केस की विवेचना चल रही है। इसी क्रम में शनिवार दोपहर एसीपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में कोतवाली फेज-वन और कोतवाली सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिसबल के साथ दिल्ली के जामिया मिल्लिया थाने में आमद दर्ज कराई।

See also  यासीन मलिक की सुरक्षा में बड़ी चूक, बिना अनुमति के कोर्ट पहुंचा आतंकी, 4 अधिकारी सस्पेंड

इसके बाद विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पहुंचे। यहां घर का दरवाजा बंद था। घर पर कोई नोटिस प्राप्त करने वाला नहीं मिला। जिसके बाद घर पर नोटिस चस्पा किया गया है। इसके अलावा संभावित स्थानों पर दबिश भी दी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...