Home अपराध भाकियू लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं का गलगोटिया यूनिवर्सिटी पर अनिश्चित कालीन धरना जारी किया |
अपराधउत्तरप्रदेशग्रेटर नोएडा प्राधिकरणप्राधिकरण

भाकियू लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं का गलगोटिया यूनिवर्सिटी पर अनिश्चित कालीन धरना जारी किया |

Share
Share

दनकौर ÷ आज दिनांक 26 अप्रैल दिन बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर शयौराज सिह के नेतृत्व में गलगोटिया यूनिवर्सिटी मे अन्दर घुस कर पंचायत कर अनिश्चित कालीन धरना जारी किया राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विश्वास गुर्जर ने बताया की गलगोटिया तथा नॉएडा यूनिवर्सिटी तथा अन्य यूनिवर्सिटीयो में किसान कोटा तथा किसानों के बच्चो को दाखिलो में तथा डोनेशन के नाम पर किसानों के बच्चो को लूटा जा रह है तथा जिस किसानों की जमीनो गलगोटिया यूनिवर्सिटी व नौएडा इंन्टर नेशनल यूनिवर्सिटी बनी है उसका 64,7% अतिरिक्त मुआवजा किसानों को नहीं मिला है और जब तक किसानों की सभी समस्याओं का निस्तारण नहीं होता तब तक अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा इस मौके पर संगठन के चौधरी बाली सिंह, सोरन प्रधान, राजीव मलिक प्रताप सिंह नागर, रमेश कसाना, अमित लडपुरा ,अशोक नागर, मटरू नागर,दीपक चौधरी, राजमल ,जयप्रकाश नागर, अमित अवाना , प्रमोद गुर्जर, नैन सिंह प्रधान जी, ,बिनोद भाटी, सुमित चपरगढ, चौ हरबीर,, उदयभान मलिक, शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे |

Old Domains Data

See also  उन्नाव एसपी ऑफिस परिसर में युवक ने खुद को लगाई आग, पीड़ित के भाई ने पुलिस अधिकारी पर लगाए ये गंभीर आरोप
Share
Related Articles