ग्रेटर नोएडा/ दादरी : एनटीपीसी दादरी टाउनशिप इस्थित डीपीएस स्कूल पर आज फीस को लेकर अभिभावकों ने जोरदार हंगामा किया | अभिभवकों का कहना है की डीपीएस स्कूल ने पिछले बार जो एनुअल चार्जेस २४०० रुपये ली थी वो इस साल १०७२० रुपए कर दी और फीस में भी ४० प्रतिसत की वृद्वि की गई है | अभिभावकों ने सरकार के फीस अद्यादेश के बारे में बताया तो डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया की ये फीस एनटीपीसी मैनेजमेंट ने बड़ाई है | जब अभिभवकों ने एनटीपीसी मैनेजमेंट के आला अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बोला की इस स्कूल का बजट न तो उत्तर प्रदेश सरकार देती है और ना ही ये स्कूल उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट के अदीन आता है | इस मोखे पर सुधीर तोमर , धर्मेंद्र पहलवान , मनोज राघव ,दिनेश कुमार ,धर्मेंद्र तोमर ,बॉबी ,कृष्ण कुमार , विजय, संजीव ठेकेदार ,महेंद्र प्रताप ,सेवानंद प्रधान , गौरव ,रविंदर राणा ,जितेंदर खारी ,सुधीर राणा ,वाहिद अली ,कुलदीप आदि लोग भारी संख्या मेँ मोजूद रहे |