Home राज्‍य उत्तरप्रदेश 13 मासूम बच्चों की बलि के बाद आखिर प्रशासन की नींद टूट गयी है ।
उत्तरप्रदेश

13 मासूम बच्चों की बलि के बाद आखिर प्रशासन की नींद टूट गयी है ।

Share
Share

13 मासूम बच्चों की बलि के बाद आखिर प्रशासन की नींद टूट गयी है । यूपी के कुशीनगर में हुए हादसे के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। प्रशासन द्वारा स्कूल वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया जा है, जिसके तहत इस बात की तफ्तीश की जा रही है कि स्कूल प्रशासन वाहनों के रख-रखाव में उचिल मानकों का पालन कर रहा है या नहीं। नोएडा में एएसपी के निर्देशन में एआरटीओ, ट्रैफिक इंस्पेक्टर व उनकी टीम व थाना प्रभारी सेक्टर-20 व उनकी टीम द्वारा कैंब्रिज स्कूल के बाहर बसों व वैन के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। आर टी ओ और पुलिस विभाग ने मिल कर स्कूलों के बाहर वाहनों का चैकिंग अभियान चल । स्कूल की छुट्टी होने के बाद पुलिस व आर टी ओ विभाग के अधिकारियों ने स्कूल पर अपने बच्चों को लेने आये अभिवावकों के वाहन चेक किये गए साथ ही स्कूल की बसों को चेक किया । वहीँ नोएडा के ए एस पी अमित कुमार ने बताया ऐसे अभियान अब आगे भी जारी रहेंगे और जिन स्कूलों के वाहनों में मानकों में कोई भी कमी पाई जाती है तो वाहन को तुरंत सीज कर दिया जाएगा साथ ही स्कूल प्रभंधन के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी । वहीं नोएडा के ए आर टी ओ अनिल पाण्डेय का कहना है कि नॉएडा के सेक्टर 27 कैंब्रिज स्कूल के खिलाफ अभियान चलाया जिसमे बसों की चेकिंग की गयी। . स्कूल की बसों में बच्चो की सुरक्षा को लेकर खिलवाड़ करते हुए नजर आये। स्कूल बसों में फर्स्ट एड्स बॉक्स नहीं था बस ड्राइवर बिना दस्तवेज के बस चला रहा था। विभाग ने कार्यवाही करते हुए कैंब्रिज स्कूल की 2 बसों को सील किया है । ए आर टी ओ अनिल पाण्डेय का कहना है कि बसों के खिलाफ अभियान चला जिन भी बसों में कमी पायी जा रही है उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

See also  भाई ने भाई की जमीन के लिए धारदार चमचा से गला रेतकर की हत्या, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Historic Whois Data

Share
Related Articles