Home Breaking News वसूली रैकेट चलाने वाली अतीक की पत्नी शाइस्ता पर ED का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग में चार्जशीट फाइल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

वसूली रैकेट चलाने वाली अतीक की पत्नी शाइस्ता पर ED का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग में चार्जशीट फाइल

Share
Share

माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके खिलाफ जबरन वसूली का सिंडिकेट चलाने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चार्जशीट दाखिल की है. वहीं इससे पहले ईडी अतीक अहमद की 8.14 करोड़ की संपत्ति अटैच कर चुकी है. वहीं 6 करोड़ के गहने और 1.15 करोड़ रुपए जब्त कर चुकी है.

ईडी ने लखनऊ में विशेष न्यायालय के समक्ष चार्जशीट दाखिल की है. शाइस्ता परवीन,उनके पति अतीक अहमद पर करोड़ों रुपये के जबरन वसूली रैकेट से जुड़े मामले में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

जबरन वसूली, धोखाधड़ी समेत कई आरोप

ईडी ने अतीक अहमद समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ जबरन वसूली, धोखाधड़ी, जालसाजी और संपत्ति के अवैध अधिग्रहण से संबंधित अपराधों के लिए विभिन्न धाराओं के तहत सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की है. हालांकि बाद में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच का दायरा बढ़ाकर हत्या, जबरन वसूली, धोखाधड़ी, जालसाजी, जमीन पर कब्जा समेत कई अपराधों में विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज कई एफआईआर को भी शामिल किया.

दूसरे लोगों के नाम रजिस्टर्ड की जमीन

जांच के दौरान अतीक अहमद और उसके सहयोगियों जिसमें उसके परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों द्वारा अर्जित आय का पता लगाया गया. जिसमें पता चला कि अतीक अहमद और उसके सहयोगी अवैध तरीके से अर्जित किए गए पैसे का इस्तेमाल संपत्तियों को खरीदने में कर रहे हैं. इसके साथ ही ईडी की जांच में ये भी पता चला कि कार्रवाई से बचने के लिए संपत्तियों को दूसरे लोगों के नाम पर रजिस्टर्ड कराया गया है.

See also  ग्रेनो में आईजीएल की गैस पाइपलाइन में लगी आग: मरम्मत करते समय लीकेज से हादसा, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति जब्त

इससे पहले ईडी ने अतीक की करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति जब्त की थी. साथ ही करोड़ों की संपत्ति कुर्क की थी. जिसमें फूलपुर तहसील , इलाहाबाद में स्थित जमीन जो शाइस्ता परवीन के नाम पर थी. इसके साथ ही रुपए भी करोड़ों की रकम भी शामिल है. अतीक अहमद के 10 बैंक खातों और शाइस्ता परवीन के एक बैंक खाते में 1.28 करोड़ रुपए जमा थे.

इसके अलावा ईडी ने पिछले साल अतीक अहमद के सहयोगियों से जुड़े 27 परिसरों की तलाशी ली थी. इस दौरान 1.15 करोड़ रुपए कैश 6 करोड़ का सोना और गहने समेत कई अन्य आपत्तिजनक रिकॉर्ड मिले थे. शाइस्ता परवीन फिलहाल फरार हैं. उन पर प्रयागराज पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...