Home Breaking News Noida में Audi गाड़ी से बुजुर्ग को मारने वाले ड्राइवर समेत दो आरोपी गिरफ्तार, 75 घंटे बाद चढ़े हत्थे
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

Noida में Audi गाड़ी से बुजुर्ग को मारने वाले ड्राइवर समेत दो आरोपी गिरफ्तार, 75 घंटे बाद चढ़े हत्थे

Share
Share

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र में रविवार सुबह ऑडी की टक्कर से बुजुर्ग की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपित चालक और उसके साथी को गिरफ्तार करने के साथ कार को भी बरामद कर लिया है। हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार को आरोपित दिल्ली में किदवई नगर की पार्किंग में खड़ा कर फरार हो गए थे।

गुरुग्राम के प्रमोद कुमार की ऑडी को उसका साला लव कुमार उर्फ मामू निवासी गांव मोहम्मदगंज जिला पलामू झारखंड चला रहा था। साथ में उसी के गांव का दोस्त प्रिंस कुमार बैठा था। डीसीपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि ऑडी कार दिल्ली के किदवई नगर की पार्किंग में खड़ी थी। कार का शीशा टूटा है, जो इस बात की पुष्टि कर रहा है कि बरामद कार से ही हादसा हुआ था।

200 से अधिक स्थान पर देखी सीसीटीवी की फुटेज

ऑडी कार तक पहुंचने के लिए पुलिस ने कंजनजंगा मार्केट से एम्स के सामने किदवई नगर की पार्किंग के बीच के करीब 200 से अधिक स्थान पर सीसीटीवी की फुटेज देखी। नोएडा से किदवई नगर तक पहुंचने के दौरान चालक ने कई जगह कार सर्विस लेन पर उतारी। ऐसे में एक अंतराल के बाद कार फुटेज में दिखनी बंद हो गई थी। उस दौरान भी कार का नंबर पता नहीं चल पाया था।

प्रमोद कुमार ने अपने साले लव कुमार को दी थी कार

इसके लिए पुलिस ने घटनास्थल से पूर्व लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जहां कार की गति कम थी। उस दौरान कार का नंबर कैमरे में कैद हो गया। उससे पुलिस कार के मालिक तक पहुंच गई। कार स्वामी प्रमोद कुमार ने कार अपने साले लव कुमार को दी थी। वह दोस्त प्रिंस कुमार के साथ नोएडा आया था। हादसे के समय लव कुमार कार को चला रहा था। पुलिस ने कार को खोजने के लिए आरटीओ कार्यालयों से लेकर कार के शोरूमों तक जानकारी जुटाई।

See also  आज होगी सीडब्ल्यूसी की बैठक, कांग्रेस का बंटे हुए घर जैसा हाल बैठक से पहले

तीन बार ओवर स्पीड पर कट चुका है कार का चालान

हरियाणा नंबर की यह कार 10 जनवरी 2018 को जैनिका कार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से आर्चिड सेंटर सेक्टर-53 गुरुग्राम से खरीदी गई। इस कार को 14 अगस्त 2020 को द रिक कंपनी को बेचा गया। वर्तमान में कार प्रमोद कुमार सिंह के नाम पर पंजीकृत है।

कार का 25 नवंबर 2023 को दिल्ली में आरएमएल अस्पताल से राजेंद्र नगर के बीच चालान हुआ, जबकि 28 दिसंबर 2023 को गुरुग्राम से महरौली के बीच में चालान कटा। तीसरा चालान 25 जनवरी 2024 को दिल्ली में धौलाकुंआ में वंदेमातरम मार्ग पर कटा। तीनों चालान निर्धारित से अधिक गति से चलाने पर हुए।

आकाशवाणी से सेवानिवृत्तकर्मी की हुई थी मौत

आरोपित चालक की गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस की सात टीमें गठित हुई थीं। दरअसल, रविवार सुबह साढ़े पांच बजे आकाशवाणी से सेवानिवृत्त एक बुजुर्ग जनकदेव साह को ऑडी कार ने टक्कर मार दी थी। हस हादसे में उनकी मौत हो गई थी।

उस समय कार की रफ्तार करीब 100 किमी प्रतिघंटा के आसपास थी। मृतक के पुत्र प्रदीप कुमार साह ने कोतवाली सेक्टर-24 अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...