Home Breaking News दिल्ली में पानी किया बर्बाद तो कटेगा 2000 का चालान, निगरानी करेंगी 200 टीमें
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली में पानी किया बर्बाद तो कटेगा 2000 का चालान, निगरानी करेंगी 200 टीमें

Share
Share

उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. कई जगहों पर पारा 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. देश की राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं है. गर्मी से बेहाल लोगों को अब पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. दिल्ली के कई इलाके जल संकट का सामना कर रहे हैं. दिल्ली जल बोर्ड ने ऐलान किया है कि जिन इलाकों में सुबह और शाम पानी की सप्लाई आती है, वहां हालात सामान्य होने तक अब सिर्फ एक टाइम ही पानी ​आएगा. साथ ही लोगों से पानी की बर्बाद नहीं करने की अपील की है.

दिल्ली में जल संकट के बीच, जल बोर्डपानी ने की बर्बादी रोकने के लिए 200 टीमें तैनात की हैं. ये टीमें सुबह 8 बजे से राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग इलाकों में घूमेंगी और जो लोग पानी बर्बाद करते हुए पाए जाएंगे उनका 2000 रुपये का चालान काटेंगी. साथ अवैध वाटर कनेक्शन काटा जाएगा. दिल्ली जल बोर्ड कार धोकर पानी बर्बाद करने वालों पर एक्शन लेगा. साथ ही अगर किसी का वाटर टैंक ओवरफ्लो होता पाया गया तो उसका चालान कटेगा. घरेलू जल आपूर्ति का उपयोग निर्माण या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी.

दक्षिणी दिल्ली में दो की बजाय ​​​​​​एक बार ही मिलेगा पानी

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने मंगलवार को कहा कि दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में अब दिन में दो बार के बजाय केवल एक बार पानी मिलेगा. यह निर्णय ग्रेटर कैलाश, लाजपत नगर, पंचशील पार्क, हौज खास, चित्तरंजन पार्क और आसपास के स्थानों को प्रभावित करता है. यह परिवर्तन तब तक प्रभावी रहेगा जब तक जल आपूर्ति की स्थिति में सुधार नहीं हो जाता. उन्होंने कहा, ‘जानती हूं कि जहां दिन में दो बार पानी की आपूर्ति की जा रही है, वहां अगर दिन में एक बार कटौती की जाएगी तो लोगों को परेशानी होगी, लेकिन मैं सभी दिल्लीवासियों से अपील करती हूं कि हमें केवल अपने बारे में नहीं सोचना चाहिए. हमें सभी के बारे में सोचना चाहिए.’

See also  चाकू से गोदकर युवक की निर्मम हत्या,पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी

महरौली और छतरपुर सहित उत्तर और दक्षिण पश्चिम दिल्ली को भी महत्वपूर्ण जल चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि दिल्ली के बाहरी इलाकों में तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच गया है. जल मंत्री आतिशी ने दावा किया कि मई की शुरुआत से हरियाणा द्वारा दिल्ली को यमुना का पानी देना बंद करने से स्थिति और खराब हो गई है. दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के बुलेटिन में बताया गया कि शहर का कुल जल उत्पादन 978 मिलियन गैलन प्रति दिन (एमजीडी) था, जबकि वजीराबाद में 131 एमजीडी की क्षमता के मुकाबले 110 एमजीडी का ही उत्पादन हो रहा है. हालांकि सोमवार के 969.32 एमजीडी उत्पादन से थोड़ा सुधार हुआ है. वजीराबाद प्लांट के पूरी क्षमता से नहीं चलने के कारण जल आपूर्ति  प्रभावित हो रही है.

दिल्ली के मंत्री जनता नहीं AAP का काम करते हैं: सचदेवा

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पानी की गंभीर कमी के लिए आम आदमी पार्टी सरकार की अक्षमता को जिम्मेदार ठहराया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और जल मंत्री आतिशी पर उंगली उठाई. सचदेवा ने जल संकट के प्रबंधन में सरकार की विफलता की आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘अप्रैल से पता था कि इस बार गर्मी ज्यादा पड़ेगी. पानी की जरूरत ज्यादा होगी. फिर भी AAP सरकार ने समर एक्शन प्लान पर काम क्यों नहीं किया? अप्रैल-मई में आम आदमी पार्टी सिर्फ जेल और बेल की राजनीति में लगी रही. पंजाब से पानी क्यों नहीं मांग रहे? दिल्ली के सारे मंत्री राजनीति करने में लगे थे. टैंकर माफिया को रोक नहीं पाए. दिल्ली को पानी, बिजली देना इनकी जिम्मेदारी है. लेकिन सारे मंत्री पार्टी का काम करने में लगे रहते हैं.’

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...