Home Breaking News नौतपा में गर्मी का कहर, नहर से निकल पुल पर आया मगरमच्छ, लोग बोले- हाय रे गर्मी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नौतपा में गर्मी का कहर, नहर से निकल पुल पर आया मगरमच्छ, लोग बोले- हाय रे गर्मी

Share
Share

बुलन्दशहर में एक नहर से विशालकाय मगरमच्छ निकलकर बाहर आ गया. नहर से बाहर जमीन पर इतने बड़े मगरमच्छ को चहलकदमी करता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई. नहर से निकले मगरमच्छ को देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं कुछ लोग वीडियो भी बनाते दिखे. ऐसे ही एक वीडियो में दिख रहा है कि  पहले तो उसने रेलिंग पर चढ़कर नहर में जाने की काफी कोशिश की. फिर, इधर-उधर भागने लगा. यह नरौरा गंगाघाट के पास से गुजर रही नहर की घटना है.

मिली जानकारी के अनुसार बुलन्दशहर के नरौरा क्षेत्र में 10 फुट के विशाल मगरमच्छ के नहर से बाहर आने से अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस व वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया. पुलिस व वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया.  मगरमच्छ के रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

मगरमच्छ को देखने जुटी भीड़

नहर के पास मगरमच्छ काफी देर तक इधर-उधर भागता रहा. उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही. लोग मगरमच्छ को देखना भी चाहते थे और उन्हें डर भी लग रहा था. इसलिए दूर से ही मगरमच्छ को देख रहे थे. फिर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसके रेस्क्यू में जुट गई.

ढाई घंटे तक चला रेस्क्यू

इस घटना को लेकर वन विभाग के रेंजर मोहित चौधरी ने बताया  बुधवार को सूचना मिली थी कि बैराज पर बड़ा मगरमच्छ है. इस सूचना पर स्थानीय टीम मौके पर पहुंची. थाना पुलिस को भी बुलाया गया. स्थानीय लोगों की मदद से मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया. बाद में उसे गंगा नदी में छोड़ दिया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग दो से ढाई घंटे तक चला. मगरमच्छ से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ

See also  पत्रकार राणा अय्यूब पर धोखाधड़ी का आरोप लगाने की शिकायत के बाद इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

‘ऑपरेशन सिंदूर अभी सिर्फ स्थगित’, PM Modi बोले- पाक को कसौटी पर परखेंगे

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सोमवार 12 मई की रात 8 बजे...

Breaking Newsव्यापार

Dream11 या My11Circle पर टीम बनाकर जीते हैं पैसे, जानें कितना देना होगा टैक्स?

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत...

Breaking Newsखेल

आईपीएल 17 मई से फिर शुरू, आ गया पूरा शेड्यूल, इस दिन होगा फाइनल मैच

आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल जारी हो गया है. टूर्नामेंट के बाकी...