Home Breaking News ‘उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन…’, बतौर कोच द्रविड़ की विदाई को लेकर भावुक हुए कप्तान रोहित, जानें
Breaking Newsखेल

‘उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन…’, बतौर कोच द्रविड़ की विदाई को लेकर भावुक हुए कप्तान रोहित, जानें

Share
Share

भारतीय टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ अपने कार्यकाल के अंतिम पड़ाव पर हैं। टी20 विश्व कप के बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। इसकी पुष्टि भी राहुल द्रविड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कर चुके हैं। वहीं अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी राहुल द्रविड़ की विदाई को लेकर भावुक होते हुए दिखाई दिए। अपने करियर के शुरुआती दिनों में रोहित ने राहुल द्रविड़ के साथ भी टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला है, उस वक्त द्रविड़ टीम इंडिया के कप्तान हुआ करते थे। वहीं रोहित भी राहुल को अपना आदर्श मानते हैं।

रोहित ने द्रविड़ के साथ पुराने दिनों को किया याद

टी20 विश्व कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान जब रोहित से द्रविड़ की विदाई को लेकर सवाल किया गया तो कप्तान थोड़े भावुक दिखे। रोहित ने कहा कि आयरलैंड के खिलाफ जब मैंने अपना डेब्यू किया था तब राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कप्तान थे। वे हम सभी के लिए के रोल मॉडल हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए बहुत कुछ किया है। हमने बचपन से उनको खेलते हुए देखा है। वे एक शानदार व्यक्ति हैं।

आगे रोहित ने द्रविड़ की विदाई को लेकर कहा कि मैंने उनको रुकने के लिए मनाने की काफी कोशिश की है लेकिन शायद अब उनको बाकी चीजों का ध्यान भी रखना है। मैंने उनके साथ काफी समय बिताया है, उनके साथ काम करके काफी अच्छा अनुभव मिला है।

रवि शास्त्री के बाद राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का कोच बनाया गया था। हालांकि अभी तक राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की जोड़ी कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है लेकिन इस बार इन दोनों के पास आखिरी मौका है टी20 विश्व कप जीतने का। वनडे विश्व कप 2023 में जरूर टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया था लेकिन फाइनल में टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। इन दोनों की जोड़ी आईसीसी ट्रॉफी के करीब जाकर हारी है। इस बार रोहित-राहुल की जोड़ी के पास ट्रॉफी का सूखा खत्म करने का सुनहरा मौका है।

See also  धर्मशाला मैच रद्द होने के बाद जेक फ्रेजर मैकगर्क सदमे में थे: कोच शैनन यंग
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

त्राल के जंगलों में सेना का प्रहार, आतंकियों को घेरा, एक आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखी है....

Breaking Newsव्यापार

ट्रैवल बुकिंग कैंसिल, व्यापार को भी NO… PAK के दोस्त तुर्की-अजरबैजान को अब होगा तगड़ा नुकसान

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का साथ देना उसके दोस्त तुर्किए को अब...

Breaking Newsखेल

धर्मशाला मैच रद्द होने के बाद जेक फ्रेजर मैकगर्क सदमे में थे: कोच शैनन यंग

बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के समयानुसार शाम 6 बजे के आसपास, जेक फ्रेजर-मैकगर्क...