Home Breaking News मेरठ : बच्चों के सामने पिता की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मेरठ : बच्चों के सामने पिता की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. यहां अपने बच्चों संग पूल में नहाने गए एक व्यक्ति को सरेआम गोली मार दी गई. शख्स को सीधा सिर में गोली मारी गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी भी मौके से फरार हो गए. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामला मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र का है.

नौचंदी का रहने वाला अशरद कपड़ों का काम करता था. वो मंगलवार रात करीब नौ बजे अपने साले और बेटा-बेटी के साथ लोहिया नगर इलाके के जुर्रानपुर फाटक के पास स्विमिंग पूल में नहाने गया था. इसी दौरान वहां मौजूद कुछ युवकों से कहासुनी हो गई. इस दौरान एक युवक ने तमंचा निकाला और अचानक ही शख्स को गोली मार दी.

मौके से फरार हो गए आरोपी

अचानक हुई इस घटना से आस-पास के लोग सकते में आ गए, जबकी आरोपी मौके से फरार हो गया. पिता को गोली लगता देख बच्चे भी दौड़कर वहां पहुंचे और पिता को लहूलुहान देखकर रोने-बिलखने लगे. स्विमिंग पूल पर मौजूद लोग अरशद को उठाकर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित दिया.

हिस्ट्रीशीटर था मृतक

आरोपी मृतक के मोहल्ले के ही रहने वाला युवक बताया जा रहा है. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने वहां लगा सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो पूरी वारदात सामने आ गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और पुलिस अभी आरोपी की तलाश में जुटी है. जांच में ये बात भी सामने आई है की मृतक अरशद एक हिस्ट्रीशीटर भी था. अरशद पर 18 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. जांच में ये बात भी सामने आई है की मृतक अरशद का इमरान नाम के युवक से विवाद चल रहा है,जोकि जैदी फॉर्म का ही रहने वाला है. मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की जांच की जा रही है.

See also  मंगेतर से रेप के बाद हैवानियत, किया दोस्तों के हवाले, तस्वीरें सामने आते ही 4 गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...