Home Breaking News ‘अब मेरी कंपनियां भारत में…’, PM मोदी को जीत की बधाई देकर बोले एलन मस्क
Breaking Newsव्यापार

‘अब मेरी कंपनियां भारत में…’, PM मोदी को जीत की बधाई देकर बोले एलन मस्क

Share
Share

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ चुके हैं. नतीजों में भारतीय जनता पार्टी की सीटें भले ही काफी कम हो गईं और सत्ताधारी पार्टी अकेले दम पर बहुमत जुटाने में नाकामयाब रह गई, लेकिन फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं. एक दिन बाद वह प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. ऐसे में उन्हें देश-दुनिया से तमाम लोगों से बधाइयां मिल रही हैं.

एलन मस्क ने शेयर किया ये अपडेट

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तासरी बार जीत हासिल करने पर बधाई दी है. एलन मस्क ने भारतीय समय के अनुसार शुक्रवार को देर रात सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया- नरेंद्र मोदी, आपको दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनाव में जीत हासिल करने की बधाइयां. मेरी कंपनियां भारत में शानदार काम करने के लिए तैयार हैं.

भारत आने वाले थे एलन मस्क

एलन मस्क का यह पोस्ट इस कारण खास हो जाता है कि उनका नाम भारत की चुनावी प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक मुद्दों में उलझ गया था. दरअसल एलन मस्क ने कुछ दिनों पहले भारत आने के बारे में जानकारी दी थी. उस समय भारत में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी. हालांकि ऐन मौके पर एलन मस्क की भारत यात्रा रद्द हो गई थी.

विवादों में घिर गया था ये फैसला

एलन मस्क ने उस समय बताया था कि उन्हें अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला से जुड़े कुछ अपरिहार्य कार्यों के चलते अपनी भारत यात्रा को टालना पड़ा है. हालांकि विपक्षी पार्टी कांग्रेस मस्क के द्वारा भारत यात्रा को कैंसिल करने को चुनाव के संभावित परिणाम से जोड़ने लग गई थी. कांग्रेस का दावा था कि बदलाव के माहौल को भांप कर मस्क ने यात्रा रद्द की है.

See also  मिस यूनिवर्स हरनाज कौर के बोल्ड लुक्स से नहीं हटेंगी नजरें, थाई हाई स्लिट ड्रेस में दिए पोज

जल्द हो सकती है भारत में एंट्री

हालांकि अब चुनाव परिणाम स्पष्ट हो चुके हैं. भाजपा सबसे ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब हुई है और सहयोगी दलों के साथ उसके पास सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत है. नई सरकार के गठन के बाद जल्दी ही भारत में एलन मस्क की कंपनियों खासकर टेस्ला की बहुप्रतीक्षित एंट्री हो सकती है. भारत सरकार ने हाल ही में ईवी पॉलिसी में बदलाव किया है, जिसे उस समय भारत में टेस्ला की एंट्री से जोड़कर देखा गया था. उस समय ऐसी खबरें भी आई थीं कि टेस्ला की टीम संभावित प्लांट के लिए भारत के कुछ राज्यों में जगहें तलाश रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...