Home Breaking News Haldwani: बेटा बरेली से स्मैक खरीदकर लाता था, मां पुड़िया बनाकर बेचती थी; शकीला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

Haldwani: बेटा बरेली से स्मैक खरीदकर लाता था, मां पुड़िया बनाकर बेचती थी; शकीला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share
Share

हल्द्वानी: Drug Smuggling in Uttarakhand: गौलापार के बागजाला निवासी स्मैक तस्कर महिला को एसओजी व काठगोदाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से स्मैक संग नशा सामग्री से कमाए हजारों रुपये भी बरामद हुए हैं। आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत काठगोदाम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस के अनुसार बागजाला निवासी शकीला उर्फ चच्ची नाम की महिला पूर्व में भी नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी है। उसके बावजूद उसने यह काम नहीं छोड़ा। जिसके बाद सूचना पर एसओजी व काठगोदाम पुलिस ने शकीला को 49 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। कब्जे से 10450 रुपये भी बरामद हुए।

पुलिस का कहना है कि स्मैक बिक्री से यह पैसे कमाए गए थे। अब पुलिस महिला तस्कर से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसओजी इंचार्ज संजीत राठौड़, चौकी इंचार्ज फिरोज आलम, हेड कांस्टेबल हेमंत सिंह, सिपाही चंदन सिंह, इंदु जलाल व श्वेता मेहता शामिल थे।

एसओजी-काठगोदाम पुलिस ने की कार्रवाई

गौलापार के बागजाला निवासी स्मैक तस्कर महिला को एसओजी व काठगोदाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से स्मैक संग नशा सामग्री से कमाए हजारों रुपये भी बरामद हुए हैं। आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत काठगोदाम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूछताछ में पता चला कि बेटा स्मैक तस्करी कर लाता था और फिर महिला बेचती थी।

पुलिस के अनुसार बागजाला निवासी शकीला उर्फ चच्ची नाम की महिला पूर्व में भी नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी है। उसके बावजूद उसने यह काम नहीं छोड़ा। जिसके बाद सूचना पर एसओजी व काठगोदाम पुलिस ने शकीला को 49 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। कब्जे से 10450 रुपये भी बरामद हुए।

See also  भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किया हल्ला बोल प्रदर्शन

पुलिस का कहना है कि स्मैक बिक्री से यह पैसे कमाए गए थे। अब पुलिस महिला तस्कर से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसओजी इंचार्ज संजीत राठौड़, चौकी इंचार्ज फिरोज आलम, हेड

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...