Home Breaking News Delhi Murder: दिल्ली में बीच सड़क चाकू और चापड़ से वार कर युवक की हत्या, खाना खाकर घर निकला था टहलने
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

Delhi Murder: दिल्ली में बीच सड़क चाकू और चापड़ से वार कर युवक की हत्या, खाना खाकर घर निकला था टहलने

Share
Share

बाहरी दिल्ली। पार्टी में हुई लड़ाई का बदला लेने के लिए आधा दर्जन लड़कों ने एक युवक पर चाकू और चापड़ से करीब दर्जनभर वार किए। पेट फटने से आंतें तक बाहर आ गईं। आरोपी युवक पर तब तक वार करते रहे, जब तक उसका दम नहीं निकला।

आसपास खड़े लोग देखते रहे, लेकिन इस युवक को बचाने के लिए कोई भी आगे नहीं आया। सूचना पर पहुंची नरेला औद्योगिक क्षेत्र (एनआइए) थाना क्षेत्र पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के बाद स्वडन को सौंप दिया। घटना शुक्रवार देर रात की है। मृतक की शिनाख्त 24 वर्षीय सैफ शेख उर्फ बचकंडा के रूप में हुई है।

खाना खाने के बाद टहलने निकला

जानकारी के मुताबिक, सैफ अपने परिवार के साथ बवाना स्थित जेजे कॉलोनी में रहता था। परिवार में दो भाई, दो बहनें व पत्नी के अलावा तीन साल की बेटी है। सैफ जामा मस्जिद क्षेत्र में फल की रेहड़ी लगाते थे। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात को सैफ खाना खाने के बाद बाहर टहलने के लिए निकला था।

आरोपियों ने चारों तरफ से घेरा

इस बीच डी-ब्लाक, जेजे कॉलोनी, बवाना में आरोपितों ने सैफ को चारों तरफ से घेर लिया। सैफ कुछ समझ पाता। लड़कों ने चाकू और चापड़ से उस पर हर तरफ से हमला करने लगा। पांच-छह लड़कों ने चाकू व चापड़ से करीब दर्जनभर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सैफ के पेट, सीने, गर्दन व शरीर के दूसरे हिस्से पर चाकू और चापड़ से वार किए। जानकारी मिलते ही सैफ का परिवार व अन्य रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंच गए।

See also  पापा, दीदी, भैया I Love You, मां Sorry... बीटेक छात्रा ने लिखा सुसाइड नोट और लगा ली फांसी

आरोपितों ने इन्हें आता देख सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपित लड़कों की पहचान कर ली गई है। वह पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। शुरुआती जांच में पता चला कि वारदात को कुछ नाबालिग लड़कों ने अंजाम दिया है। जिसका पहले सैफ से किसी पार्टी में झगड़ा हुआ था। जिसका बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस सभी आरोपितों की तलाश कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपितों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल

बीच सड़क पर इस वारदात को होता देख, आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। लोग डर-सहमें हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा हमने फिल्मों में तो देखा है, लेकिन अब ऐसा सचमुच होते हुए, देख रहे हैं। आऐ दिन कोई न कोई बदमाश इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहा है। बवाना जेजे कालोनी के लोग क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

3 मई 2024: ओखला में नाबालिग ने अपने साथी के साथ मिलकर युवक की हत्या की, 17 साल के नाबालिग का युवक से किसी बात को लेकर विवाद था।

26 अप्रैल 2024: जहांगीरपुरी में नाबालिग ने घर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी, आरोपित महिला की बेटी से शादी करना चाहता था।

7 अप्रैल 2024: तिमारपुर इलाके में माचिस देने से मना करने पर नाबालिग ने युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी, हमलावर नाबालिग पंद्रह साल का है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...