नोएडा। (Noida Fire Hindi News) कोतवाली एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर 135 के पास आज दोपहर को एक माल से भरे ट्रक में भयंकर आग लग गई। इस घटना के चलते नोएडा एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
नोएडा एक्सप्रेसवे पर काफी देर तक लगा रहा जाम
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। इस घटना के चलते नोएडा एक्सप्रेसवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही।
एसी ब्लास्ट के बाद फ्लैट में लगी थी भीषण आग
इससे पहले गुरुवार को गौतमबुद्ध नगर जिला के ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो वेस्ट स्थित गौर सिटी एक की 6 एवेन्यू सोसायटी में एसी ब्लास्ट के बाद फ्लैट में आग लग गई। आग इतनी भयानक लगी कि घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। जिससे पूरी सोसायटी में अफरातफरी का माहौल बन गया।
पुलिस चौकी के पास स्थित पेट्रोल पंप से सटी दुकान में देर रात आग
वहीं मंगलवार को कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-37 पुलिस चौकी के पास स्थित पेट्रोल पंप से सटी दुकान में देर रात आग लग गई। सूचना पर दमकल विभाग के कर्मी तीन फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंच गए।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।