Home Breaking News रंग दे बसंती रिलीज होते ही रिपोर्टर के गुस्से का शिकार हुए भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, दबी आवाज में बोले- नहीं दूंगा जवाब
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

रंग दे बसंती रिलीज होते ही रिपोर्टर के गुस्से का शिकार हुए भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, दबी आवाज में बोले- नहीं दूंगा जवाब

Share
Share

भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों अपनी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म पहले तो अपने नाम के कारण विवादों में रही थी, लेकिन जब बाद में फिल्म रिलीज की गई तो इसे देखने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा.

खेसारी लाल की फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया गया है. इसी बीच खेसारी लाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो रिपोर्टर के सवाल का दबी आवाज में जवाब देते दिख रहे हैं.

रिपोर्टर और खेसारी लाल की मजेदार बातचीत

इंस्टाग्राम पर खेसारी लाल का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक रिपोर्टर माइक लेकर खेसारी लाल की कार तक आता है. क्लिप में खेसारी लाल के साथ कार में एक एक्ट्रेस भी नजर आ रही हैं. रिपोर्टर तेज आवाज में उनसे पूछता है, ‘खेसारी लाल यादव क्या कहिएगा’? इतना सुनते ही भोजपुरी स्टार डर जाते हैं और फिर मुस्कुराते हुए उनके सवाल का जवाब देते हैं. खेसारी कहते हैं, ‘हम नहीं कहेंगे तुम कहो’. इसके बाद रिपोर्टर चिल्लाते हुए कहता है, ‘क्या कहिएगा ‘रंग दे बसंती’ रिलीज हो गई है’.

वायरल हो रहा खेसारी का वीडियो

इसके जवाब में खेसारी लाल कहते हैं, ‘अरे यार तुम खबर खबर ले रहे हो कि डरा रहे हो’. इसे सुनकर रिपोर्टर कहता है, ‘डरा नहीं रहे हैं यही भाव है’. इसके बाद खेसारी लाल कहते हैं, ‘भाव आपका बेहद खतरनाक है, डरा देता है’. बता दें कि खेसारी लाल यादव और रिपोर्टर की ये बातचीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग इसपर खूब मजे ले रहे हैं.

See also  नंदा गौरा योजना में फर्जीवाड़े के आरोपी 193 लोगों पर मुकदमा दर्ज, मंत्री के आदेश पर हुई कार्रवाई

छोटे बजट की फिल्म ‘रंग दे बसंती’

खेसारी लाल यादव की रंग दे बंसती की बात करें तो महज 10 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कलेक्शन कर रही है. जिस हिसाब से फिल्म की कमाई हो रही है, कहा जा रहा है कि ‘रंग दे बसंती’ कुछ ही दिनों में अपना बजट निकाल लेगी. इस फिल्म में खेसारी लाल के साथ रति पांडे और डायना खान हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...