नॉएडा थाना 20 क्षेत्र के सेक्टर 19 में स्थित बी-ब्लाक के 457 फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने घर में रखे लाखों के जेवरात और सामान पर अपना हाँथ साफ़ कर फरार हो गए। दरअसल ये घटना बुद्धवार के दोपहर के लगभग की है, क्युकी रात 9 बजे जब ड्यूटी से लौटी युवती ने देखा तो ताला टूटा हुआ है, और अंदर घर में सारा सामान तहस-नहस पड़ा हुआ है। और लाखों के जेवरात, कैश, मोबाइल, और टैब जैसी चीजे गायब है। सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के अनुसार अपनी जांच में जुट गई है।
तस्बीरों में आप देख सकते है, कि कैसे पुरे घर का सामान बिखरा पड़ा है। दरअसल इस फ्लैट में तीन युवती रहती है। और अलग-अलग संस्थान में काम करती है। जब ये तीनो ड्यूटी से अपने घर लौटी तो देखा घर का ताला टूटा पड़ा है, और सारा सामान बिखरा पड़ा है। वही देखा तो घर में रखे लाखों के जेवरात, कैश, मोबाइल और टैब नहीं है। जिसकी सूचना इन्होने तुरंत पुलिस को दी।
वही सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने घर की स्थित को देख पीड़ित की तहरीर लेकर जांच में जुट गई है।