एक बड़े हॉस्पिटल अपोलो पर लगा है मौत की लापरवाही का आरोप। 26 वर्षीय लेडी की मौत से परिवार वाले इतने गुस्से में हैं कि वे इमरजेंसी के गेट पर धरने पर बैठ गए। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । परिवार का आरोप है कि पैसे की वजह से इलाज नही हुआ जिसकी वजह से मौत हो गई।सरिता विहार के ओपोलो हॉस्पिटल की घटना |
शाइन बाग की रहने वाली नसीमा , जो अब सदा के लिए दुनिया से चली गई। इसके परिवार वालों ने कल रात इसी अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। आरोप है कि एक लाख रुपये चार्ज नही देने की वजह से इलाज नही किया गया जिसकी वजह से लेडी की आज दिन में मौत हो गई।
मृतका के परिवार के अनुसार उसको टीबी की बीमारी थी। कल रात तबियत बिगड़ी तो हॉस्पिटल ले गए, लेकिन उन्होंने एक लाख पैसे की डिमांड की तब भर्ती करने को कहा। परिवार वालों ने कहा वो गरीब परिवार से है, उसका राशन कार्ड भी बना है, लेकिन हॉस्पिटल ने नही सुनी। तब 100 नम्बर कॉल किया गया। पुलिस पहुंची और एडमिट कराया गया। लेकिन लेडी का ईलाज नही किया गया जिसकी वजह से मौत हो गई।
इस मामले में हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से मेसेज के जरिये बताया गया कि कल 6 जून को क्रिटिकल हालत में 26 वर्षीय लेडी को एडमिट कराया गया था। उसे वेंटिलेटर स्पोर्ट दिया गया। लेकिन वह रिस्पॉन्स नही कर पा रही थी। और इसके बारे में परिवार को बता दिया गया था। हॉस्पिटल को तरफ से सभी मेडिकल ट्रीटमेंट दिए गए।
लेकिन आज दोपहर उनकी मौत हो गई। हॉस्पिटल की तरफ से पोस्ट मार्टम के लिए बोला भी गया।