Home अपराध 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी और 1 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाने में कामियाब |
अपराध

2 बदमाशों के पैर में गोली लगी और 1 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाने में कामियाब |

Share
Share

दिल्ली से सटे ग्रेटर नॉएडा थाना अंतर्गत कासना इलाके में उस वक्त गोलिओ की आवाज से गूंज उठा जब पुलिस तक़रीबन 9.30 बजे  गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के पास  चेकिंग कर रही थी तभी बाइक सवार 3 बदमाश पुलिस को जाते हुए दिखे जब पुलिस ने इनको रुकने  इशारा क्या तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू करदी और भागने लगे पुलिस ने जवाबी कारवाही करते हुए बदमाशों  पर फायरिंग शुरू करदी जिसमे 2 बदमाशों के पैर में गोली जा लगी और वो बाइक गढे में जा गिरी 1 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाने में कामियाब रहा। फरार बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस कॉम्बिंग करा रही है।  पुलिस ने 2 बदमाशों के पकड़ने में कामियाबी मिली इनके पास से 2 देसी कट्टा मिला है जिसे पुलिस पार्टी के ऊपर फायरिंग की गयी थी और एक बाइक बरामद हुई है।  पुलिस अभी इन दोनों बदमाशों के क्रिमिनल हिस्ट्री निकल रही है।

दरअसल चेकिंग के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में आते दिखे बाइक पर सावर 3  युवको को पुलिस ने रोका तो ये भागने लगे। और पीछा करने पर पुलिस पॉर्टी पर फायरिंग करने लगे। जवाबी फायिरंग में 2 बदमाशों के पैर में गोली जा लगी जबकि एक बदमाशों भागने में कामियाब रहा। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।


Complete Historical Whois Data

See also  OLA कैब के नकाबपोश दुश्मन, तोड़ देते है ओला कैब |
Share
Related Articles