Home Breaking News अनुपम खेर के ऑफिस से 4 लाख की चोरी, सामान लेकर ऑटो रिक्शा में बैठकर भागे चोर, CCTV में कैद
Breaking Newsअपराधमनोरंजनसिनेमा

अनुपम खेर के ऑफिस से 4 लाख की चोरी, सामान लेकर ऑटो रिक्शा में बैठकर भागे चोर, CCTV में कैद

Share
Share

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनुपम खेर के ऑफिस में दो चोरों ने धावा बोल दिया. बुधवार रात को एक्टर के ऑफिस में ताला तोड़कर चोर घुस गए. चोर एक्टर के ऑफिस से लाखों रुपये कैश और सामान भी चुराकर ले गए है. इसकी जानकारी खुद एक्टर ने एक वीडियो पोस्ट करके दी है.

अनुपम खेर के ऑफिस में चोरी की घटना चर्चा में बनी हुई है. यह चोरी उनके वीरा देसाई रोड वाले ऑफिस में हुई है. एक्टर ने चोरों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी है. चोर लाखों रुपये नकदी सहित कुछ सामान और एक्टर की एक फिल्म के निगेटिव भी चुराकर ले गए है.

अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो 

चोरी की घटना की जानकारी देते हुए अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम और एक्स दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो भी शेयर किया है. यह वीडियो चोरी और तोड़फोड़ होने के बाद का है. एक्टर ने इसे शेयर करते हुए लिखा है कि, ”कल रात मेरे वीरा देसाई रोड वाले ऑफिस में दो चोरों ने मेरे ऑफिस के दो दरवाजों को तोड़ा और अकाउंटस डिपार्टमेंट से पूरा सेफ (जो शायद वो तोड़ नहीं पाये) और हमारी कंपनी द्वारा निर्मित एक फिल्म के नेगेटिव जो एक बॉक्स में थे, चुराकर ले गए.

अनुपम बोले- भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे

हमारे ऑफिस ने FIR करवा दिया है और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द चोर पकड़े जाएंगे. क्योंकि CCTV कैमरा में दोनों सामान के साथ ऑटो में बैठते दिखाई दिए है. भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे. ये वीडियो मेरे ऑफिस वालों ने पुलिस के आने से पहले बनाया था.”

See also  भरतपुर बार एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर का स्मृति चिन्ह देकर किया विदाई समारोह ।

करीब 4 लाख रुपये कैश चुराया

अनुपम खेर ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा कि, “निगेटिव रील एक बैग में थी. चोर ने शायद सोचा कि बैग में पैसे हैं, इसलिए उसने इसे ले लिया. बड़ी मात्रा में छोटी नकदी भी गायब हो गई, लगभग 4 लाख रुपये. यह एक पुरानी इमारत है जिसमें कुछ सीसीटीवी कैमरे हैं. जो फुटेज मुझे मिला, उससे मैं देख सकता हूं कि इसमें दो लोग शामिल थे. पुलिस ने मुझे आश्वासन दिया है कि वे उनका पता लगा लेंगे.”

अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्में

अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे फिल्म ‘मैंने गांधी को क्यों मारा’ पर काम कर रहे हैं. वहीं एक्टर अब कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा अनुपम 20 साल बाद डायरेक्शन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं. गौरतलब है कि अनुपम खेर बतौर डायरेक्टर ‘तन्वी द ग्रेट’ के लिए काम कर रहे हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...