Home Breaking News नीता अंबानी पहुंचीं काशी विश्वनाथ, कहा- 10 साल के बाद आई हूं, बेहद खुश हूं… मांगी ये मन्नत!
Breaking Newsव्यापार

नीता अंबानी पहुंचीं काशी विश्वनाथ, कहा- 10 साल के बाद आई हूं, बेहद खुश हूं… मांगी ये मन्नत!

Share
Share

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) सोमवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में दर्शन करने पहुंची. यहां उन्होंने अपने बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी का कार्ड बाबा विश्वनाथ को सौंपा. साथ ही अपने बेटे और बहु के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की. नीता अंबानी ने कहा कि वह शादी का कार्ड (Anant Radhika Wedding) श्री के चरणों में समर्पित करने वाराणसी आई हैं. उनके साथ मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी मौजूद थे.

काशी विश्वनाथ मंदिर में दिया शादी का कार्ड 

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी सोमवार को वाराणसी पहुंची. उन्होंने कहा कि अभी भोलेनाथ के दर्शन करने जा रही हूं. यहां आकर बहुत उत्साहित हूं. इसके बाद वह सीधा काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची. वहां पूजा करने के बाद उन्होंने शादी का कार्ड दिया. नीता अंबानी गंगा आरती (Ganga Aarti) भी करेंगी. उन्होंने कहा कि आज मैं अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण पत्र लेकर आई हूं. उन दोनों के लिए भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद मांगूंगी.

अनंत और राधिका का एक फंक्शन काशी में करना चाहूंगी

काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद नीता अंबानी ने कहा कि मैं 10 साल बाद यहां आई हूं. काशी विश्वनाथ का यह भव्य कॉरिडोर देखकर बहुत खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि अपने बेटे अनंत और राधिका का एक फंक्शन काशी में जरूर करना चाहूंगी. मैं उनके साथ काशी जरूर आऊंगी. मैं प्रार्थना करती हूं कि हमारे बच्चों और परिवार सहित पूरे देश पर महादेव का आशीर्वाद बना रहे. इसके बाद उन्होंने हर हर महादेव का उद्घोष किया.

See also  'बैंड बाजा बारात' गैंग का भंडाफोड़: लाखों रुपए में सालभर के लिए बच्चे लेते थे ठेके पर, फिर शादियों में करवाते थे चोरी

12 जुलाई को मुंबई में होगी अनंत और राधिका की शादी 

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का पहला प्री वेडिंग फंक्शन जामनगर में हुआ था. दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन एक क्रूज शिप पर आयोजित किया गया था. इन फंक्शन में देश-विदेश की कई जानी मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया था. अब इस जोड़े की शादी मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जिओ वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर में 12 जुलाई को होने वाली है.

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...