Home Breaking News Zomato का बिगड़ा जायका, मिला ₹9.45 करोड़ का जीएसटी नोटिस, जानें अब क्या करेगी कंपनी
Breaking Newsव्यापार

Zomato का बिगड़ा जायका, मिला ₹9.45 करोड़ का जीएसटी नोटिस, जानें अब क्या करेगी कंपनी

Share
Share

ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो पर बड़ी कार्रवाई की गई है. कंपनी पर पूरे 9.45 करोड़ रुपये का तगड़ा जुर्माना लगा है. कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के कमर्शियल टैक्स (ऑडिट) के सहायक आयुक्त ने पूरे 9.45 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस थमाया है.

किसने दिया फूड डिलीवरी एग्रीगेटर को टैक्स नोटिस

रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नाटक के टैक्स रेगुलेटर ने कंपनी को 5.01 करोड़ रुपये का जीएसटी डिमांड नोटिस दिया है. वहीं इस पर 3.93 करोड़ रुपये का ब्याज और 50.19 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. ऐसे में यह कुल रकम 9.45 करोड़ रुपये के आसपास बैठती है. जोमैटो को यह नोटिस वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कर्नाटक के टैक्स विभाग की तरफ से दिया गया है.

कंपनी नोटिस के खिलाफ करेगी अपील

जोमैटो को यह टैक्स नोटिस 29 जून 2024 को मिला है. कंपनी को यह टैक्स नोटिस डिमांड ऑर्डर इनपुट टैक्स क्रेडिट पर अधिक मुनाफे और उसपर लगने वाले ब्याज और जुर्माने के संबंध में जारी है. यह नोटिस वित्त वर्ष 2019-20 के लिए जारी किया गया है. नोटिस मिलने के बाद जोमैटो ने मामले पर बयान दिया है. कंपनी ने कहा है कि हमारा मानना है कि हमारे पास मेरिट बेसिस पर एक बेहद मजबूत केस है. ऐसे में हम उचित अथॉरिटी के सामने कर्नाटक टैक्स अथॉरिटी के इस टैक्स नोटिस के खिलाफ अपील करेंगे.

पहले भी मिल चुका है जोमैटो को नोटिस

इससे पहले भी जोमैटो को टैक्स नोटिस मिल चुका है. कंपनी को साल 2021 में ग्रुरुग्राम के केंद्रीय माल और सेवा कर के अतिरिक्त आयुक्त की तरफ से नोटिस मिला था. उस समय कंपनी को कुल 11.82 करोड़ रुपये का नोटिस प्राप्त हुआ था. उस समय भी कंपनी ने आदेश के खिलाफ अपील की थी. वहीं मार्च 2024 में जोमैटो को कर्नाटक टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से 23.26 करोड़ रुपये का नोटिस जारी किया गया था.

See also  ग्रेटर नोएडा के वेनिस मॉल पर ईडी का छापा: ऑफिस में खंगाल रही कागजात, दिल्ली और गोवा में भी कार्रवाई

जोमैटो के शेयरों पर कैसा असर

आज जोमैटो के शेयर इस टैक्स नोटिस की खबर से अछूते नजर आ रहे हैं क्योंकि स्टॉक में करीब 1.20 फीसदी की तेजी है. दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर जोमैटो के शेयर 2.39 रुपये या 1.19 फीसदी की बढ़त के साथ 202.95 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज...