Home Breaking News ‘महिला हेल्पलाइन को अब पुरुष चला रहे’, स्वाति मालीवाल का दिल्ली सरकार पर बड़ा हमला
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

‘महिला हेल्पलाइन को अब पुरुष चला रहे’, स्वाति मालीवाल का दिल्ली सरकार पर बड़ा हमला

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission) की 181 हेल्पलाइन बंद करने के मुद्दे पर आयोग की पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने दिल्ली सरकार पर फिर निशाना साधा है। स्वाति ने एक्स पोस्ट में लिखा कि मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा पोस्ट की गई फोटो से जाहिर होता है कि इस हेल्पलाइन को अब आदमी चला रहे हैं।

पांच लोगों से नहीं चलती हेल्पलाइन-स्वाति मालीवाल

जो लड़कियां दुष्कर्म और तस्करी की रिपोर्ट करने के लिए कॉल करेंगी। वो तो लड़कों की आवाज सुनते ही फोन रख देंगी। वैसे भी पांच लोगों से हेल्पलाइन नहीं चलती। उन्होंने कहा कि महिलाओं का मुद्दा बहुत संवेदनशील होता है।

गुरुवार दोपहर दो बजे तक कुल 1,024 कॉल

गुरुवार दोपहर दो बजे तक इस पर कुल 1,024 कॉल आईं। विभाग के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत महिला हेल्पलाइन 181 दिल्ली में महिलाओं के लिए एक मजबूत सहायता प्रणाली है, जिसे फिर से शुरू किया गया है।

हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इसके जरिये संकटग्रस्त महिलाओं को समय पर और प्रभावी सहायता मिल सके। महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर हर महीने लगभग 40,000 कॉल आती हैं। यह एक टोल-फ्री, 24 घंटे की दूरसंचार सेवा है, जो महिलाओं को सहायता और जानकारी प्रदान करती है।

See also  जीएल बजाज ने पौधारोपण अभियान चलाया
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...