Home अपराध पिछले एक साल से डरा धमका कर लड़की के साथ कर रहा था दुष्कर्म, मामला दर्ज कर आरोपिओं की तलाश में जुटी पुलिस |
अपराध

पिछले एक साल से डरा धमका कर लड़की के साथ कर रहा था दुष्कर्म, मामला दर्ज कर आरोपिओं की तलाश में जुटी पुलिस |

Share
Share

ग्रेटर नॉएडा के नॉलेजपार्क थाना क्षेत्र के एक गांव में पिछले एक साल से गांव का ही लड़का डरा धमका कर लड़की से रेप करने का मामला सामने आया है। शिकायत करने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपिओं की तलाश में जुट गई है और पीड़ित को मेडिकल के लिए भेज दिया है। पीड़ित का आरोप है, कि आरोपी किसी को बताने पर छोटे भाई और पिता को जान से मारने की देता आया है।

तस्बीर में दिख रही ये पीड़िता लड़की के साथ एक गांव का ही दबंग वीरेंदर उर्फ़ कल्ले 23 बर्षीय युवक पिछले एक साल से लगातार बलात्कार कर रहा है। और किसी को बताने पर भाई और पिता को जान से मारने की धमकी देता है। दरअसल मामला ग्रेटर नॉएडा के नॉलेज पार्क थाना एरिया के एक गांव है। जहां पिछली साल मई 2017 में एक बार जब लड़की के माता पिता किसी रिश्तेदार के यहां गए हुए थे तभी कल्ले ने अचानक उसके घर में आकर उसके साथ बलात्कार किया और किसी को बताने पर तमंचा दिखाकर भाई और पिता को जान से मरने की धमकी भी दी। लड़की ने डर की बजह से किसी को नहीं बताया। और आरोपी इसी धमकी का सहारा लेकर लगातार बलात्कार करने लगा। 
 
परिजनों ने बीते 7 मार्च 2018 को लड़की की शादी करदी। और जब वो अपने मायके वापस आई। पीड़ित जब किसी सामान को लेने दूकान पर जा रही तभी घर के ही पास आरोपी ने बीते 14 जून 2018 की शाम लगभग 8 बजे लड़की को पकड़ लिया और दुष्कर्म करने लगा। पीड़िता की चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग पंहुचे और लड़की के परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया लेकिन तमंचा दिखाकर मारने की धमकी देते हुए छूटकर फरार हो गया। पीड़िता से पूछे जाने पर पिछले एक साल से बेवस लड़की ने सारी घटना बताई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी वीरेंदर उर्फ़ कल्ले और भाई रवि, सुन्दर, हरिंदर सहित पिता नानक के खिलाफ मामला दर्ज लिया है। वही लड़की को मेडिकल के लिए भेज अपनी कार्यवाही शुरू करदी है। फ़िलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।

Domain List Database

See also  देखिये दनकौर कस्बे में सनकी प्रेमी ने दी प्रेमिका को दे डाली ये खुली धमकी
Share
Related Articles