Home Breaking News एक और पाखंडी के अंधविश्वास के अंधेरे में जी रहे लोग, 20-20 रुपये में ‘अमृत पानी’, कैंसर से शुगर तक के इलाज का दावा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

एक और पाखंडी के अंधविश्वास के अंधेरे में जी रहे लोग, 20-20 रुपये में ‘अमृत पानी’, कैंसर से शुगर तक के इलाज का दावा

Share
Share

यूपी के हाथरस में सिपाही से बाबा बने सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवा दी, इसके बावजूद लोग ऐसे बाबाओं के फर्जी ‘चमत्कार’ में फंसे हुए हैं. इसी तरह कानपुर देहात में अंधविश्वास में लोगों को डालकर एक बाबा लोगों से इलाज के नाम पर उनकी आस्था से खिलवाड़ कर रहा है.

ये बाबा 20-20 रुपये में अपनी फूंक डालकर बोतल का पानी देकर महिलाओं का भूत भगा रहा है, जिसका वो खुले मंच से भी ऐलान करता है. वो दावा करता है कि अमेरिका से लेकर विदेश तक के भूत यहां से भाग जाते हैं. ये बाबा देवराहट थाना क्षेत्र के चैन का पुरवा गांव में बने शक्ति पीठ का मठाधीश है और हरि ओम महाराज के नाम से जाना जाता है.

बाबा के दरबार के कई वीडियो वायरल 

इस बाबा ने हाल में ही अपने पाखंड के धंधे की शुरुआत की है. इसके दरबार के कई वीडियो भी सामने आए हैं. एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला किस तरह बाबा के मंच के सामने अपने बाल हिला-हिलाकर अपने ऊपर किसी भूत होने का एहसास कर रही है. एक व्यक्ति उसको बालों से  पकड़कर बाबा के सामने ले जा रहा है लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी है और यह बाबा ही पाखंड का साम्राज्य उन्हीं बाबाओं की तरह फैला रहा है.

कैंसर से शुगर तक की बीमारी का इलाज का दावा 

बाबा हरि ओम दावा करता है कि उसके यहां के पानी से कैंसर से लेकर शुगर की बीमारी तक का इलाज होता है. वह नल के पानी को फूंक मार-मारकर मंत्रों का ढोंग रचकर पानी को अमृत में बदलने का झूठ बोल लोगों को पिलाकर सही करने का दावा करता है.

See also  सुंदर और शार्दुल ने की सातवें विकेट के लिए दमदार साझेदारी, सातवें आसमान पर टीम के हौसले

20-20 रुपये में बेचता है अमृत पानी 

बाबा हरिओम भोली भाली जनता से इस अमृत नाम के पानी के 20 रुपये लेता है. बाबा हरिओम सरकार के आश्रम पर भूत प्रेत की परेशान महिला और पुरुष भी पहुंचते हैं तस्वीरों में आप देख सकते हैं बाबा के चेले चपाटी भी चारों तरफ अपना मकड़ जाल फैला रहे हैं. बाबा हरिओम से जब मीडिया ने बात करनी चाहिए तो बाबा ने भगवान की इजाजत न  कहते हुए कुछ भी बोलने से मना कर दिया. बाबा के सत्संग में आने वाले भक्त भी ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि बाबा के यहां भोले भाले गांव वाले भक्तों की भीड़ लग रही है. बाबा के मंच के आसपास हर समय उसके चेलों की मौजूदगी रहती है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...