Home Breaking News भारत ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास, यह उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी
Breaking Newsखेल

भारत ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास, यह उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी

Share
Share

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों जिम्‍बाब्‍वे के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने जिम्‍बाब्‍वे को 23 रन से हराया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। इंडिया टी20 इंटरनेशनल में 150 मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है। अब तक कोई भी देश ऐसा नहीं कर पाया है।

भारतीय टीम ने जीते 150 टी20

भारतीय टीम ने अब तक 230 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम ने 150 मैच जीते हैं। 69 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 5 मैच टाई रहे हैं और 6 मैच बेनतीजा रहे हैं। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्‍यादा मैच जीतने वाली अन्‍य टीमों की बात करें तो इस लिस्‍ट में दूसरे पर पाकिस्‍तान है। पाक टीम ने 245 मैच खेले हैं और 142 में जीत दर्ज की है। सूची में तीसरे पर न्‍यूजीलैंड, चौथे पर ऑस्‍ट्रेलिया, 5वें पर साउथ अफ्रीका और छठे पर इंग्‍लैंड है।

सर्वाधिक T20I जीतने वाली टीमें

भारतीय टीम: 150 मैच

पाकिस्‍तान टीम: 142 मैच

न्‍यूजीलैंड टीम: 111 मैच

ऑस्‍ट्रेलिया टीम: 105 मैच

साउथ अफ्रीका: 104 मैच

इंग्‍लैंड टीम: 100 मैच

मुकाबले का हाल

मुकाबले की बात करें तो भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में जिम्‍बाब्‍वे टीम निर्धारित ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी। सीरीज में भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने दूसरा मुकाबला 100 रन से अपने नाम किया था। पहले मैच में जिम्‍बाब्‍वे ने शुभमन गिल की कप्‍तानी वाली टीम को 13 रन से मात दी थी।

See also  देवभूमि में जमीन नहीं खरीद सकेंगे बाहरी असामाजिक तत्व, CM धामी भूमाफियाओं के खिलाफ लेने जा रहे बड़ा फैसला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...