सरोजनीनगर। रानीपुर गांव में रविवार को लाठी-डंडे से पीटकर 30 वर्षीय सीमा की हत्या कर शव को तालाब के पास फेक दिया। ग्रामीणों ने देखा तो परिवारीजन और पुलिस को सूचना दी।
इंस्पेक्टर सरोजनीनगर शैलेंद्र गिरी ने बताया कि युवती की मानसिक स्थिति नहीं ठीक थी। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है। साथ ही आरोपितों की तलाश में टीम लगी है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतका का मानसिक इलाज चल रहा था। पिता तुलसीराम किसान हैं। जांच में सामने आया कि शनिवार देर रात सीमा घर के पिछले दरवाजे से बाहर निकल गई थी। सभी लोग सो रहे थे, इसके चलते किसी ने ध्यान नहीं दिया।
तालाब के पास मिला युवती का शव
सुबह गांव में रहने वाले दीपक अपने कमरे में भूसा लेने के लिए गए थे। कमरे का ताला टूटा हुआ पड़ा था और भूसे में खून के निशान थे और कमरे के सामने ही तालाब में युवती का शव पड़ा मिला।
इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती का घर वहां से महज 50 मीटर दूर हैं। मामले से जुड़े सभी लोगों के पूछताछ की गई। साथ ही परिवारीजन से भी पूछा गया लेकिन न तो किसी पर शक जाहिर किया है न ही तहरीर दी है। इंस्पेक्टर का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।