Home Breaking News Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका को मिलाने के लिए मीजान को गिफ्ट में मिला करोड़ों का बंगला? पापा जावेद जाफरी ने बताया सच
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका को मिलाने के लिए मीजान को गिफ्ट में मिला करोड़ों का बंगला? पापा जावेद जाफरी ने बताया सच

Share
Anant Radhika Wedding
Share

Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न 14 जुलाई को ‘वर्ल्ड जियो सेंटर’ में हुए ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन के साथ थम गया. लेकिन इस शादी की सुर्खियां थमने का नाम नहीं ले रही है. देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अंबानी परिवार की शादी ने सुर्खियां बटोरी.

देश-दुनिया की दिग्गज हस्तियों ने अनंत-राधिका की शादी में शिरकत की. बॉलीवुड कलाकारों का भी अंबानी परिवार के जश्न में मेला लगा रहा. शादी में बॉलीवुड एक्टर मीजान जाफरी ने भी शिरकत की. वे ग्रैंड वेडिंग के हर फंक्शन में नजर आए. अब दावा किया जा रहा है कि उन्हें अंबानी फैमिली ने 30 करोड़ रुपये का गिफ्ट दिया है. यह दावा हम नहीं कर रहे हैं बल्कि एक एक्टर ने किया है.

Anant Radhika Wedding: केआरके ने किया बड़ा दावा

यह दावा एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले कमाल राशिद खान यानी कि केआरके ने किया है. सोशल मीडिया पर केआरके काफी एक्टिव रहते हैं. वे अक्सर ही एक्स (पहले ट्विटर) पर चर्चा में आने वाले ट्वीट करते रहते हैं. कभी उन्हें अपने ट्वीट्स पर खूब ट्रोल भी होना पड़ता है. ऐसा ही हाल उनके हालिया ट्वीट पर भी हो रहा है.

केआरके बोले- मीजान को मिला 30 करोड़ क घर

केआरके ने अपनी एक्स पोस्ट में दावा करते हुए लिखा है कि, ‘एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान जावेद जाफरी मुंबई के बांद्रा स्थित संधू पैलेस में रह रहे हैं. क्योंकि मुकेश अंबानी ने उन्हें 30 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट गिफ्ट किया है. असल में मीजान ने ही राधिका मर्चेंट को अनंत अंबानी से मिलवाया था. कुछ भी हो सकता है.’

See also  Alia Bhatt ने बांद्रा में खरीदा नया आलीशान फ्लैट, बहन Shaheen को भी गिफ्ट किए दो घर, करोड़ो में है कीमत

जावेद जाफरी ने दिया ऐसा रिएक्शन

केआरके की इस पोस्ट की काफी चर्चा हो रही है. लोग सोच रहे है कि क्या सच में अंबानी ने ऐसा कुछ किया है. लेकिन मीजान के पिता और एक्टर जावेद जाफरी ने इस पोस्ट पर रिएक्ट करके तमाम तरह की बातों पर ब्रेक लगा दिया है. उन्होंने लिखा है कि, ‘कुछ भी.’

मीजान ने 2019 में किया था बॉलीवुड डेब्यू

जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी पांच साल पहले बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं. साल 2019 में आई फिल्म ‘मलाल’ से उन्होंने बतौर एक्टर अपने फिल्मी करियर का आगाज किया था. इसके बाद वे ‘हंगमा 2’ में नजर आए. आखिरी बार मीजान को  ‘यारियां 2’ में देखा गया था. यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...