Home Breaking News सालों पुरानी दुश्मनी को भुलाने के लिए बादशाह ने हनी सिंह ने मांगी थी माफी, अब रैपर ने किया रिएक्ट
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

सालों पुरानी दुश्मनी को भुलाने के लिए बादशाह ने हनी सिंह ने मांगी थी माफी, अब रैपर ने किया रिएक्ट

Share
बादशाह
Share

नई दिल्ली। हनी सिंह और बादशाह के बीच के रिश्ते पिछले कुछ समय से चर्चा में रहे हैं। दोनों कलाकारों के बीच कई बार मतभेद और विवाद की खबरें सामने आईं, जिनमें से कुछ ने उनके फैंस को भी हैरान किया। परन्तु, बादशाह ने हाल ही में पब्लिकली हनी सिंह से माफी मांगते हुए कहा कि उनके बीच कुछ गलतफहमियां थीं, ,लेकिन अब दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं। वहीं, अब हनी सिंह ने बादशाह के बयान पर रिएक्ट किया है।

हनी सिंह और बादशाह दोनों ही म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना – माना नाम हैं। दोनों एक- दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंदी हैं और इनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। ऐसे में हनी सिंह और बादशाह के बीच चल रही अनबन लगातार फैंस के बीच चर्चा में बनी रही।

सालों तक मेरे बारे में की बात

बादशाह के माफीनामे के बाद हनी सिंह से उनके हालिया इंटरव्यू से सवाल किया गया कि वो उनसे दोस्ती करने के मूड में हैं। न्यूज 18 के साथ बात करते हुए उन्होंने जवाब दिया, “मुझे समझ में ही नहीं आ रहा कि वो क्या कह रहे हैं। क्या मैंने कभी किसी के बारे में कुछ कहा है? लोग कह रहे हैं कि मनमुटाव हुआ था। मुझे समझ में नहीं आता कि लोग हनी सिंह- बादशाह की लड़ाई के बारे में क्यों बात करते हैं। एक व्यक्ति इतने सालों तक मेरे बारे में बात करता रहा और फिर एक दिन उसने माफी मांग ली। मैं उसके बारे में क्या ही कहूं ?

उसके दिमाग में अलग कहानी चल रही

See also  बाइक पर लहराया तमंचा वीडियो हुआ वायरल, तीन युवक गिरफ्तार

हनी सिंह ने आगे कहा, “मेरा उससे कोई लेना- देना नहीं है। मैं उसे अपना दोस्त भी नहीं मानता। वो कभी मेरा दोस्त नहीं था। अगर वो मेरा दोस्त होता और कुछ होता तो बात अलग होती। मैंने वो वीडियो नहीं देखा, लेकिन मैंने सुना कि उसने हमारे बीच गलतफहमियों का जिक्र किया। मुझे लेकर उसके दिमाग में अपनी अलग कहानी चल रही थी। कई सालों बाद उसे एहसास हुआ, जो अच्छी बात है।”

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...