Home Breaking News Aaj Ka Panchang, 1 August 2024 : आज सावन का पहला प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
Breaking Newsअध्यात्मधर्म-दर्शनलाइफस्टाइल

Aaj Ka Panchang, 1 August 2024 : आज सावन का पहला प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Share
Aaj Ka Panchang
Share

नई दिल्ली। Aaj ka Panchang 01 August 2024: ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 01 अगस्त यानी आज गुरु प्रदोष व्रत है। यह पर्व भगवान शिव को समर्पित होता है। इस अवसर पर मंदिरों में भगवान शिव एवं मां पार्वती की पूजा की जा रही है। साथ ही मनचाहा वर पाने के लिए प्रदोष व्रत रखा जा रहा है। इस व्रत के पुण्य-प्रताप से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। साथ ही शत्रु भय भी दूर होता है। आइए, ‘पंडित हर्षित शर्मा’ जी से आज का पंचांग एवं राहुकाल जानते हैं-

आज का पंचांग (Panchang 01 August 2024)

शुभ मुहूर्त (Kamika Ekadashi Shubh Muhurat)

पंचांग के अनुसार, सावन माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि आज दोपहर 03 बजकर 28 मिनट तक है। इसके बाद त्रयोदशी तिथि शुरू होगी। त्रयोदशी तिथि 02 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगी। साधक 01 अगस्त को प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा-उपासना कर सकते हैं।

योग

ज्योतिषियों की मानें तो गुरु प्रदोष व्रत पर हर्षण योग का संयोग बन रहा है। इस योग का निर्माण दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर हो रहा है। ज्योतिष हर्षण योग को शुभ मानते हैं। वहीं, इस तिथि पर शिववास योग का निर्माण हो रहा है। शिववास योग दोपहर 03 बजकर 28 मिनट तक है। इस समय तक भगवान शिव नंदी पर विराजमान रहेंगे। इस दौरान साधक भगवान की पूजा-उपासना कर सकते हैं। कामिका एकादशी पर तैतिल और गर करण का भी निर्माण हो रहा है। वहीं, मृगशिरा और आर्द्रा नक्षत्र का भी संयोग बन रहा है।

See also  Disha Patani ने पहन लिया ऐसा टॉप, कैमरे के सामने छिपा नहीं पाईं… और हो गईं Oops Moment का शिकार

पंचांग

सूर्योदय – सुबह 05 बजकर 58 मिनट पर

सूर्यास्त – शाम 07 बजकर 09 मिनट पर

चन्द्रोदय- देर रात 03 बजकर 36 मिनट पर

चंद्रास्त- दोपहर 04 बजकर 58 मिनट पर

ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 31 मिनट से 05 बजकर 14 मिनट तक

विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 45 मिनट से 03 बजकर 38 मिनट तक

गोधूलि मुहूर्त – शाम 07 बजकर 09 मिनट से 07 बजकर 30 मिनट तक

निशिता मुहूर्त – रात्रि 12 बजकर 12 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक

अशुभ समय

राहु काल – दोपहर 02 बजकर 12 मिनट से 03 बजकर 51 मिनट तक

गुलिक काल – सुबह 09 बजकर 15 मिनट से 10 बजकर 54 मिनट तक

दिशा शूल – दक्षिण

ताराबल

भरणी, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती

चन्द्रबल

मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, धनु, मकर

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...