Home Breaking News केदारघाटी में 11 साल बाद सबसे बड़ा अभियान, आपदा के बीच 12 हजार लोगों को निकाला गया
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

केदारघाटी में 11 साल बाद सबसे बड़ा अभियान, आपदा के बीच 12 हजार लोगों को निकाला गया

Share
Share

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम व पैदल मार्ग से अब तक 11 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों व स्थानीय लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। सोमवार को 1401 यात्रियों का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया। पैदल मार्ग पर खोजबीन अभियान जारी रहा, ड्रोन से भी जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया। वहीं लिनचोली में एक शव ओर बरामद किया गया, अब तक कुल चार शव बरामद किए जा चुके हैं।

सोमवार को पहली बार वायु सेना के मालवाहक हेलीकॉप्टर चिनूक ने गौचर से उड़ान भरी। जिसमें 65 यात्रियों को केदारनाथ से लाकर गौचर हवाई पट्टी पर उतारा गया। जबकि एमआई-17 ने तीन उड़ान भरी जिसमें 61 यात्री चारधाम हेलीपैड गुप्तकाशी में लाया गया। जबकि अन्य निजी हेलीकॉप्टरो द्वारा केदारनाथ व लिंनचोली से 519 यात्रियों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया।

हेली सेवाओं से 645 यात्रियों को किया गया रेस्क्यू

हेली सेवाओं से कुल 645 यात्रियों का रेस्क्यू किया गया, जबकि गौरीकुंड व सोनप्रयाग से रेस्क्यू आपरेशन के पांचवे दिन 584 का रेस्क्यू किया गया, वहीं चौमास पैदल मार्ग से भी 172 लोगों को रेस्क्यू किया गया। सोनप्रयाग में मैन्युल रेस्क्यू के लिए अब सेना, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस के जवानों संयुक्त रूप से कार्य कर रहे हैं।

6 ग्रेनेडियर यूनिट सीओ कर्नल हितेश वशिष्ठ के नेतृत्व में सेना आपदा से क्षतिग्रगस्त पैदल मार्ग को फिर से आवाजाही के लिए अनुकूल बनाने के लिए कार्य में रविवार से जुटी हुइ हई। वहीं लिंनचोली में एसडीआरएफ की सर्चिंग अभियान के दौरान एक शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान गौतम पुत्र संजय उम्र 21 वर्ष निवासी 223 ए वार्ड नंबर 18 जगाधरी, यमुनानगर हरियाणा के रूप में हुई है। अब तक कुल चार शव बरामद किए जा चुके हैं।

See also  खेल पर लगाया कोरोना ने ब्रेक, मैदान पर लौटे खिलाड़ी बायो बबल के सहारे

मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि केदारनाथ धाम में मात्र 70 से 100 तीर्थयात्री अब शेष बचे हैं। जबकि 300 के लगभग स्थानीय लोग हैं, जो भी जाना चाहेगा मंगलवार तक रेस्क्यू कार्य पूरा हो जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...