Home Breaking News ग्रेटर नोएडा पुलिस की गौतस्करों से मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा पुलिस की गौतस्करों से मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली

Share
मुठभेड़
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में दो थानों की पुलिस फोर्स और स्पेशल टीम के साथ शनिवार तड़के 4 गोवंश तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो तस्करों को गोली लगने के बाद घायल अवस्था में और दो फरार तस्करों को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से एक कार और अवैध हथियार बरामद हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है

दो गौकश बदमाशों को लगी गोली

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना जारचा पुलिस, स्वाट टीम, थाना दादरी टीम और गौ तस्कर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। थाना जारचा पुलिस टीम, स्वाट टीम व थाना दादरी पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक कार में सवार चार लोगों को आता देख कर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन वो भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया। इसी दौरान गोकशी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने दादूपुर पुलिया से खटाना नहर के पास घेर लिया। इसके बाद बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो गौकश बदमाश अरमान और उवेश गोली लगने से घायल हो गए।

कांबिंग गश्त के दौरान फरार आरोपी गिरफ्तार

गौ तस्करों के दो साथी इस दौरान मौका पाकर वहां से फरार हो गए थे, जिनकी तलाश के लिए पुलिस कांबिंग कर रही थी। थोड़ी ही देर में पुलिस को सफलता हाथ लगी और सगीर और शहजाद को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि घायल बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस व चार जिंदा कारतूस 315 बोर तथा कांबिंग के दौरान गिरफ्तार दो बदमाशों से दो तमंचा 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा गोकशी का सामान और घटना में इस्तेमाल एक ईको कार बरामद हुई है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।

See also  ग्रेटर नोएडा में व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई का विडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल तो DGP ने संज्ञान में लिया मामला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...