ग्रेटर नोएडा की दादरी में आपराधिक घटना रूपकने का नाम नही ले रही है,दो दिन पहले साइकल सवार युवक को दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर घायल करने का मामला सुलझा भी नही था कि ताज मामला आज फिर देखने को मिला जहां सड़क पार कर रहे युवक को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों ने युवक को युवक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए नोएडा को रेफर कर दिया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है,सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है,लगातार हो रही घटना के बाद से पुलिस के खिला लोगों में आक्रोश है।
ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली एरिया के GT रोड स्थित केनरा बैंक के पास सड़क पार कर रहे फैजान नाम के युवक को बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी गोली लगते ही युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया,स्थानीय लोगों ने घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने नोएडा को रेफर कर दिया,एक के बाद एक हो रही घटना का खुलासा न होने से नाराज लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है,लोगों की माने तो 2 दिन पहले फैयाज नाम के युवक को इसी प्रकार बाइक सवार दो बदमाश गोली मारकर फरार हो गए उस घटना का पुलिस अभी खुलासा भी नहीं कर पाई थी की आज फिर उसी प्रकार घटना को अंजाम दिया इस बात से नाराज लोगों ने पुलिस के प्रति नाराजगी जाहिर की है, लोगों का आरोप है कि कुछ शरारती तत्व माहौल को खराब करना चाहते हैं।