ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के लक्ष्मी नगर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
क्या है पूरा घटना?
आपको बता दें कि थाना प्रभारी ने बताया कि मूल रूप से जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल निवासी अनुष्का उर्फ चांदनी लक्ष्मी नगर जारचा रोड निवासी बॉबी पुत्र विजेंद्र के साथ करीब एक वर्ष से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। शुक्रवार को बॉबी ने सूचना दी कि अनुष्का उर्फ चांदनी ने घर में चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के समय बॉबी किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। घर आने पर उसे अनुष्का फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अनुष्का की तबीयत अक्सर खराब रहती थी जिसका इलाज चल रहा था। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। भाभी से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।