Home Breaking News चाहे तो मुझे जेल में डाल दो लेकिन… नोएडा के मॉल में मिले बेंगलुरु के शख्स ने बताया क्यों रहा 10 दिन तक गायब
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

चाहे तो मुझे जेल में डाल दो लेकिन… नोएडा के मॉल में मिले बेंगलुरु के शख्स ने बताया क्यों रहा 10 दिन तक गायब

Share
नोएडा
Share

नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। बैंगलुरू से भागकर नोएडा आया एक शख्स मॉल में फिल्म देखकर बाहर निकल रहा था। उसे पुलिस ने पकड़कर लिया। जब उसे लेना जाने लगे तो उसका कहना था, मुझे जेल में डाल दो, लेकिन पत्नी के पास मत भेजो। यह जवाब सुनकर पुलिसकर्मी भी चौंक गए। हालांकि पुलिस उसे वापस ले गई।

पुलिस के अनुसार, इंजीनियर बस से तिरुपति गया, फिर ट्रेन से भुवनेश्वर पहुंचा था। वहां से दिल्ली आया, फिर नोएडा डला गया।

पत्नी ने सोशल मीडिया पर लगाई थी गुहार

पत्नी ने अपने लापता इंजीनियर पति के सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि पुलिस उनके पति को नहीं ढूंढ रही है। उन्होंने संदेह जताया कि उनके पति का अपहरण कर लिया गया है।

शुरुआत में पुलिस ने तकनीक के जरिए उनकी लोकेशन पता करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। शख्स ने अपना मोबाइल बंद कर रखा था। पुलिस ने बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की, लेकिन वह नहीं मिला था।

बैंगलुरू पुलिस ने मॉल के बाहर से पकड़ा

मॉल से जब वह बाहर आया तो उसे बैंगलुरू पुलिस के तीन जांच अधिकारियों ने घेर लिया। सभी सादा कपड़ों में थे। जब पुलिस कर्मियों ने उसे वापस बैंगलुरू लौटने के लिए कहा तो शख्स ने विरोध किया। हालांकि कुछ घंटों बाद पुलिस कर्मियों ने उसे वापस ले जाने के लिए मना लिया।

मुझे जेल में डाल दो लेकिन…

इंजीनियर ने पुलिस से विरोध करते हुए साफ कहा कि उसे चाहें तो वो जेल में डाल दें, लेकिन उसकी पत्नी के पास घर न भेजें। उसने वापस जाने से मना किया। इंजीनियर तब वापस लौटने को राजी हुआ, जब पुलिस ने उसे बताया कि उसकी पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी की शिकायत केवल उसकी मौजूदगी में ही बंद की जा सकती है।

See also  9 मई की हिंसा के लिए माफी मांगने से इमरान खान ने किया इनकार, कहा- मैंने निंदा की थी

महिला की दूसरी शादी, शख्स की पहली

पुलिस को इंजीनियर ने बताया कि उसकी पत्नी उसे परेशान करती है और प्रताड़ित करती है। इसके बाद उसे वापस घर भेज दिया गया। उसने आगे कहा कि मैं उसका दूसरा पति हूं। जब मैं उससे तीन साल पहले मिला था, तब उसका तलाक हो चुका था। वह एक बेटी की मां है, जो करीब 12 साल की थी। इंजीनियर ने कहा कि उसकी पहली शादी थी। पत्नी से उसकी आठ महीने की बेटी भी है।

चावल का दाना गिरने पर भी करती प्रताड़ित

इंजीनियर ने बताया कि अगर उसकी प्लेट से चावल का एक दाना या रोटी का एक टुकड़ा भी गिर जाता है तो वह उसपर चिल्लाती है। वह मुझे अपने अनुसार कपड़ने पहनने को कहती है। वह अकेले चाय पीने भी नहीं जाने देती है।

पुलिस ने बताया कि पत्नी ने लापता होने के बात उसकी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे। इसलिए इंजीनियर ने अपना रूप बदलने के लिए सिर मुंडवा लिया था।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...